Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: अंपायर के ‘गलत फैसले’ पर आया विराट कोहली को गुस्सा, लगा दी क्लास

courtesy google

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की किस्मत कुछ अच्छी नहीं चल रही है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में जीरो पर आउट हुए। विराट कोहली को स्पिनर एजाज पटेल की गेंद पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। पारी की 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली आउट हुए।

विराट कोहली ने फील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए डीआरस का सहारा लिया। रिव्यू में पता चला कि गेंद उनके बल्ले और पैड पर एक साथ टकराई। जिसकी वजह से थर्ड अंपायर ने भी फैसले को बरकरार रखा और विराट को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि अंपायर का फैसला विवादास्पद रहा। कॉमेंटटर भी इस फैसले पर हैरान थे। थर्ड अंपायर के आउट देते ही कोहली फील्ड अंपायर अनिल चौधरी के पास गए। दोनों ने काफी देर तक बात की लेकिन आखिरकार कोहली को भारी मन से पवेलियन का रुख करना पड़ा।

विराट कोहली 4 गेंदों का सामना करने के बाद खाता भी नहीं खोल सके। कोहली जब आउट होकर पवेलियन जा रहे थे, उस समय बाउंड्री पर उन्हें एड पर बैट के जरिए अपने गुस्से का इजहार करते हुए देखा गया। विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस अंपायर के खिलाफ नाराजगी जाहिर जाहिर कर रहे हैं। फैंस भी कह रहे हैं कि कोहली आउट नहीं थे। विराट कोहली बतौर टेस्ट कप्तान 10वीं बार खाता खोले बगैर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग पहले स्थान पर हैं जो 13 बार टेस्ट में खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे हैं।