Hindi News

indianarrative

Virat Kohli के जिगरी दोस्त को हुआ कोरोना, RCB के दौरान बने थे बेस्ट फ्रेंड

courtesy google

विराट कोहली के साथ जिगरी दोस्त और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कोरोना पॉजिटिव हो गए है। आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेले थे। विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के बीच आईपीएल के दौरान से ही बहुत गहरी दोस्ती है। ग्लेन मैक्सवेल के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि बुधवार को सुबह रैपिड एंटीजेन टेस्ट में हुई। उन्हें साल 2021 में आरसीबी टीम में शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें- J&K's Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों ने चुन-चुनकर मार गिराए जैश-ए-मोहम्मद कई आतंकी, देखें रिपोर्ट्स

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने ग्लेन को आरसीबी में शामिल करने का श्रेय टीम के कप्तान विराट कोहली को दिया था। ब्रायन लारा ने इंटरव्यू था- 'ग्लेन साल 2019 और 2020 में वो बेहद ही खराब फॉर्म में थे। ऐसा लग रहा था कि उनका आईपीएल करियर खत्म हो जाएगा। मैं एक आदमी का नाम लेना चाहता हूं और वो विराट कोहली हैं, क्या आप सोच सकते हैं कि ग्लेन मैक्सवेल के लिए विराट कोहली का कॉल गया कि आओ और आरसीबी की टीम के साथ जुड़ जाओ और मुझे विश्वास है कि सिर्फ उसी से उनका उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ गया।'

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: काली शक्तियों का खात्मा करने के लिए काफी है सिर्फ एक पान का पत्ता, टल जाता है घर पर छाया संकट

ग्लेन मैक्सवेल इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान हैं। मैक्सवेल ने इस आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए 15 मैचों में 144.10 के शानदार स्ट्राइक रेट से 513 रन बनाए थे। ग्लेन मैक्सवेल ने रेनेगाडेस के खिलाफ अपनी टीम के मैच के बाद जांच कराई थी। ग्लेन मैक्सवेल ने पीसीआर टेस्ट कराया है, जिसके नतीजे का इंतजार है। इस बीच बीबीएल में कोरोना मामलों का आना लगातार जारी है। रेनेगाडेस टीम में भी एक मामला सामने आया है और वह पांचवां क्लब है, जिसमें कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं।