Hindi News

indianarrative

Virat Kohli आज तोड़ेंगे इस पूर्व कप्तान का गरूर, World Record बनाकर रचेंगे इतिहास

courtesy google

3 जनवरी से 7 जनवरी तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा। आज भारतीय टीम जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। आज टीम के लिए खासकर विराट कोहली के लिए बेहद खास दिन है। विराट कोहली शतक जड़ते ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 42 शतक जड़ने वाले कप्तान बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Pak PM इमरान खान ने पत्नी रेहम खान पर करवाया हमला! बदमाशों ने कार पर चलाई अंधाधुंध गोलियां

विराट कोहली के नाम फिलहाल टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर अब तक कुल 41 शतक हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के साथ बराबरी पर हैं। भारत अगर दूसरे टेस्ट मैच को भी जीत लेता है, तो वह साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगा। आपको बता दें कि 29 साल के इतिहास में भारत कभी भी साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर- 100 शतक

रिकी पोटिंग- 71 शतक

विराट कोहली- 70 शतक 

यह भी पढ़ें- लखपति बनना है तो नहाने के पानी में मिलाएं ये खास चीज, जल्द दिखने लगेगा फायदा, पैसों की होने लगेगी बारिश

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें, तो विराट कोहली के नाम अब तक 70 शतक हैं। विराट कोहली से आगे पोंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर हैं। साल 2019 से लेकर अब तक विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में विराट कोहली शतक बनाने के लिए बेताब होंगे। कोहली अगर जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में शतक लगाते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकी पोंटिंग के 71 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।