Hindi News

indianarrative

विराट कोहली के इस्तीफे को लेकर पाकिस्तान की ‘फूट’ डालो’ नीति, कहा- ‘मजबूरी में छोड़ी कप्तानी’

courtesy google

साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट मैच की कप्तानी छोड़ दी थी। आपको बता दें कि विराट कोहली ने सितंबर में टी20 टीम की कप्तानी से हटने का ऐलान किया था। बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से ठीक पहले उनसे वनडे की कप्तानी छीन ली थी। उनकी जगह रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके पीछे बोर्ड ने दलील थी कि सेलेक्टर्स व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान चाहते हैं, इसलिए यह फैसला लिया गया।  इसके बाद से ही बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच कप्तानी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: मामूली 'जौ' दिला सकते है कर्ज से छुटकारा, भिखारी को भी बना सकते है लखपति  

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया है कि विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी नहीं, उनसे छुड़वाई गई। शोएब अख्तर ने कहा- 'विराट कोहली ने खुद कप्तानी नहीं छोड़ी है। उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है। यह सब जानते हैं। उनके लिए वक्त फिलहाल अच्छा नहीं चल रहा है। लेकिन वो मानसिक तौर पर मजबूत खिलाड़ी हैं। उनकी काबिलियत पर शायद ही किसी को शक होगा। वो महान क्रिकेटर हैं। उनके लिए भी अचानक यह सब होना किसी झटके से कम नहीं है।' शोएब अख्तर ने विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर भी बयान दिया।

यह भी पढ़ें- 30 दिन के लिए शनि देव हुए 'गायब', शुरू हुए इन 5 राशि वालों के बुरे दिन, हर कदम पर होगा खतरा

अख्तर ने कहा- 'वो बॉटम हैंड से ज्यादा खेलते हैं और जब आउट ऑफ फॉर्म होते हैं तो यह परेशानी और ज्यादा दिखती है, लेकिन वो बड़े बल्लेबाज हैं और उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है। मुझे विश्वास है कि वो वापसी कर लेंगे। उन्हें अब इस विवाद को भुलाकर सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहिए। बड़ा खिलाड़ी ही गिरता है। उनके लिए भी यह मौका है खुद को और बेहतर साबित करने का। उन्हें सारी कड़वाहट भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए।' आपको बता दें कि कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने सबसे अधिक 40 टेस्ट जीते। इतना ही नहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज जीती। वहीं, टेस्ट में भारत 5 साल तक नंबर-1 रहा।