Hindi News

indianarrative

Virat Kohli ने किए कई खुलासे, Rohit Sharma संग विवाद पर बोले- ‘बेहद थक चुका हूं मैं’

courtesy google

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ अनबन की खबरों के बीत विराट कोहली ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। विराट कोहली ने बताया कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि उनका रोहित शर्मा के साथ कोई मसला नहीं और इस बात को लेकर वे दो साल से स्पष्टीकरण दे रहे हैं और अब भी कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि 26 दिसंबर से भारतीय टीम का दक्षिण अफ़्रीका दौरा शुरू हो रहा है।

यह भी पढ़ें- हादसे में अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन Varun Singh का निधन,  बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में ली आखिरी सांस

जब से रोहित शर्मा को वनडे और टी20 टीम के कप्तान बनाया गया है तब से विराट कोहली थोड़े नाराज दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं अब रोहित शर्मा को बोर्ड ने टेस्ट टीम में भी उप-कप्तानी सौंप दी है इसी बात को लेकर दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद और बढ़ गया है। विराट कोहली ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि उन्होंने बीसीसीआई से कभी भी रेस्ट के लिए नहीं कहा था। विराट कोहली ने कहा कि वो अपनी जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदार हैं। टेस्ट टीम को लेकर हुई बातचीत के बाद उन्हें बताया गया कि वो अब वनडे के कप्तान नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- Tech Mahindra Group की इस कंपनी में कई पद खाली, सलेक्शन होने पर डबल होगी सैलरी, अपडेट कर लें रिज्यूम

विराट ने ये भी कहा कि वो टेस्ट सिरीज में रोहित शर्मा को मिस करेंगे। इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री और बीसीसीआईके पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने दोनों खिलाड़ियों को साधते हुए कहा है कि खेल से बड़ा कोई नहीं होता। बता दें कि अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल इस समय बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष पद पर काबिज हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा- 'खेल सबसे बड़ा है और कोई भी खेल से बड़ा नहीं है। मैं आपको ये जानकारी नहीं दे सकता कि किस खेल में किन खिलाड़ियों के बीच क्या चल रहा है। यह संबंधित महासंघ/संघ का काम है। अच्छा ये होगा कि वह जानकारी दें।'