Hindi News

indianarrative

Virat Kohli का एक और धमाका, BCCI की बड़ी पेशकश को झटके में ठुकराया

विराट कोहली ने बीसीसीआई की पेशकश ठुकराई!

टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान करने वाले विराट कोहली ने बीसीसीआई के एक ऐसे प्रस्ताव को ठुकरा दिया जो क्रिकेट इंडिया के इतिहास में एक नया अध्याय हो सकता था। विराट कोहली ने कहा कि उनका फैसला अटल है, वो जो कह चुके हैं अब उससे पीछे नहीं हट सकते। दरअसल, बीसीसीआई ने विराट से आग्रह किया था कि अगर वो चाहें तो श्रीलंका के साथ बैंगलुरू में अपना 100वां टेस्ट खेलकर टेस्ट कप्तानी से संन्यास ले सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने कोहली को फोन कर उन्हें कप्तान के रूप में विदाई मैच बेंगलुरू में खेलने की पेशकश की थी। लेकिन कोहली ने कहा कि वो बोर्ड को कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में बता चुका हूं इसलिए अब उनके फैसले में कोई परिवर्तन नहीं हो सकता।

बोर्ड अधिकारी का कहना है कि कोहली ने बतौर कप्तान विदाई मैच खेलने से इनकार कर दिया। विराट ने कहा कि एक मैच से कोई फर्क नहीं पड़ता। कोहली ने अपनी कप्तानी का अंत हार के साथ किया। भारतीय टीम अगले महीने श्रीलंका की मेजबानी करेगी। श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरू में खेला जाएगा जो कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा।

यह भी पढ़ें-  Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने पर Anushka Sharma ने लिखी ऐसी चिट्ठी, इमोशनल हो गए फेंस

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। धोनी ने 90 टेस्ट मैच खेले। कोहली ने जब टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया तो उन्होंने खासतौर पर धोनी को भी थैंक्यू कहा, जिन्होंने उनमें बतौर कप्तान विश्वास जताया।

कोहली ने टि्वटर पर लिखा, 'मैंने सात साल की मेहनत, और संघर्ष से टीम को सही दिशा में ले जाने की कोशिश कीं। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है। और मैंने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। हर चीज को कभी न कभी रुकना होता है। और मेरे लिए भारत की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का यही वक्त है।'

विराट ने लिखा है कि, 'इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कमी नहीं आई।' विराट के ट्वीट पर बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान का शुक्रिया अदा किया है। बोर्ड ने ट्वीट किया है, 'BCCI टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को उनकी प्रेरणादायी नेतृत्व क्षमता के लिए बधाई देती है जिसने टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने भारत की 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमे से 40 टीम इंडिया ने जीते।'