Hindi News

indianarrative

प्राग विश्व कप शतरंज फ़ाइनल में आने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद विश्व नंबर 2 फ़ैबियानो कारूआना पर शानदार जीत के बाद विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचे।

Youngest Player: अजरबैजान के बाकू में सेमीफ़ाइनल में विश्व नंबर 2 फ़ैबियानो कारूआना पर शानदार जीत के बाद भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है।

चेन्नई का यह 18 वर्षीय खिलाड़ी विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट के फ़ाइनल में प्रवेश करने वाला सबसे कम उम्र का ग्रैंडमास्टर और विश्वनाथन आनंद के बाद केवल दूसरा भारतीय होगा, जहां आज उसका सामना दुनिया के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन से होगा।

भारतीय किशोर ने सेमीफ़ाइनल राउंड में कारूआना को टाई-ब्रेक के ज़रिए 3.5-2.5 से हराया।

शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “प्राग फ़ाइनल में पहुंच गया ! उन्होंने टाईब्रेक में फ़ैबियानो कारूआना को हराया और अब उनका सामना मैग्नस कार्लसन से होगा। क्या प्रदर्शन है !”

प्राग ने पहले दौर में तब अपनी क्लास दिखायी थी, जब उन्होंने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और पांच बार के अमेरिकी शतरंज चैंपियन हिकारू नाकामुरा को हराया था।

वह विश्वनाथन आनंद के बाद खेल के इतिहास में प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स स्थान पाने वाले दूसरे भारतीय भी बन गये हैं।