क्या आपने उड़ने वाला हिरण देखा है? आपका जवाब होगा उड़ने वाला नहीं तेज दौड़ने वाला होता है हिरण! आपकी उत्सुकता को खत्म करते हुए हम दिखाने जा रहे हैं इस अद्भुत उड़ने वाले हिरण को।
वाइल्ड लेंस इको फाउंडेशन ने अपने अधिकृत ट्विटर हैण्डल पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है। जिसमें हिरण को आप उड़ते हुए देख सकते हैं।
And the gold medal for long & high jump goes to…….@ParveenKaswan
Forwarded as received pic.twitter.com/iY8u37KUxB— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) January 15, 2022
यह दृश्य विदेश में किसी स्थान का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क का है। वैसे तो मध्यप्रदेश में कई विशेषताएं हैं लेकिन इस उड़ने वाले हिरण ने मध्य प्रदेश की विशेषता में चार चांद लगा दिए हैं।
दरअसल, यह हिरण दूर जंगल की दिशा से हवा की गति से दौड़ता आ रहा था कि बीच में उसे आदम जाति का अहसास हुआ तो उसने आदम जाति के अहसास वाली 30 फीट चौड़ी सड़क पर पैर न रखने की कसम खाई और एक झटके में हवा में उछला और उड़ता हुआ लगभग 40 फीट दूर जाकर ही जमीन पर उतरा। जिस शख्स ने भी इस वीडियो को देखा उसने दांतों तले उंगली दबा ली है।