‘Jatt-Jatin’ उत्तर बिहार ख़ास कर मिथिला और कोशी क्षेत्र का बेहद लोकप्रिय लोक नृत्य है। यह नृत्य बारिश के लिए एक प्रार्थना के साथ शुरू होता है। इस नृत्य में दो नाचने की टोली होती है, इस नृत्य के दौरान नाच-गान, नोंक-झोंक, मान-मनौवल करके सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना किया जाता है।