Hindi News

indianarrative

नो बॉल से नाराज़ हुआ युवक, मैदान में ही अंपायर की ले ली जान

Odisha के कटक में क्रिकेट मैदान पर अंपायर द्वारा दिए गए नो बॉल से गुस्साए युवक ने अंपायर को मार डाला।

ओडिशा के कटक जिले में एक क्रिकेट ग्राउंड पर खूनी जंग खेला गया। दरअसल क्रिकेट खेल रहे एक युवक को अंपायर के निर्णय पर इतना गुस्सा आया, कि युवक ने अंपायर पर हमला बोल दिया। अंपायर के निर्णय से आहत हुए युवक स्मृति रंजन ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे अंपायर लकी राउत की मौत क्रिकेट के ग्राउंड पर ही हो गई।
ओडिशा के कटक के महिशिलांदा गांव में क्रिकेट का टूर्नामेंट चल रहा था। इसमें ब्रह्मपुर और शंकरपुर की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल रही थी, और इस मैच में अंपायरिंग का जिम्मा लकी राउत के हाथों में था। अंपायर लकी राउत ने ब्रह्मपुर टीम के गेंदबाज की एक गेंद को नो बॉल करार दे दिया। जिसके बाद मैदान में ही ब्रह्मपुर के खिलाड़ी अंपायर लकी राउत से बहस करने लगा। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया, और अचानक ब्रह्मपुर का खिलाड़ी स्मृति रंजन ने चाकू निकाल कर अंपायर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे अंपायर लकी राउत की मैदान पर ही मौत हो गई।