Hindi News

indianarrative

महायुद्ध के बीच PM Modi ने जेलेंस्की-पुतिन को घुमाया फोन!

यूक्रेन पर रूस के हमले के 11वें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की। पीएम मोदी और पुतिन के बीच यूक्रेन संकट को लेकर करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन और रशिया के बीच चल रही वार्ता के बारे में जानकारी दी। भारत सरकार के सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने पुतिन से अपील की कि वो दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच चल रही वार्ता से अलग यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से सीधे बात करें। आपको बता दें कि पुतिन से पहले पीएम मोदी ने जेलेंस्की से फोन पर करीब 35 मिनट तक बात की थी। मोदी ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति को भारत के साथ सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी किया।