Teen Talaq कानून से जहां मुस्लिम महिलाओं को फायदा होने वाला है, वहीं कट्टरपंथियों में नाराजगी है। कई मौलाना इस कानून को वैध तो मानते हैं, लेकिन दबी जुबान से इसे पाप बता रहे हैं। तीन तलाक़ या तलाक़-ए-बिद्दत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रचलित है। तीन तलाक़ के खिलाफ कानून आने के बाद अकेले उत्तर प्रदेश में तीन तलाक़ के क़रीब 80 फ़ीसदी मामले कम हुए हैं।