Hindi News

indianarrative

हैरान कर देने वाला वीडियो: बछड़े को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गयी गाय

आईएफ़एस अधिकारी और वन्यजीव प्रेमी सुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किये गये एक हैरान करने वाले वीडियो में एक बाघ को एक खुले मैदान में गायों के झुंड का पीछा करते हुए दिखाया गया है। बाघ एक शिशु बछड़े को अलग करने और उसे नीचे लाने में सफल हो जाता है।


हालांकि, जैसे ही वह बाघ बछड़े को मारने वाला होता है,वैसे ही साहसी गाय माता बाघ पर झपट पड़ती है। मेजें उलट जाती हैं और बाघ अपना शिकार छोड़कर मौक़े से भाग निकलता है।
यह वीडियो मानव-पशु संघर्ष की बढ़ती संभावना और ऐसी स्थितियों को उत्पन्न होने से रोकने के लिए और अधिक योजना बनाने की आवश्यकता को सामने लाता है।
नंदा ने लिखा है, “भारत में अब दुनिया के 75% जंगली बाघ हैं, जिनकी संख्या लगभग 3200 है। जल्द ही अपनी उस संख्या तक पहुंच जायेगा,जहां उसके लिए शिकार की संख्या कम हो सकती है,इसके लिए ज़रूरी है कि इसके लिए ख़ास इंतज़ाम किया जाए।”