Hindi News

indianarrative

भारत की शरण में जाएं दूर होगी कंगाली! पाकिस्तानी अंबानी की शहबाज को नसीहत

भारत के साथ व्यापार से होंगे कई फायदे

पाकिस्तान भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है। पाकिस्तान और भारत (Pakistan Relations with India) के बीच रिश्ते कैसे हैं ये पूरी दुनिया को पता है। भारत हमेशा से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहता रहा है और कोशिश करता रहा लेकिन, बदले में पाकिस्तान हर बार पीठ में खंजर घोंपता रहा। जब भी भारत ने पाकिस्तान के साथ शांति की बात की है तब-तब उसने आतंकी हमला किया है। भारत के साथ पाकिस्तान ने हमेशा से तनाव पूर्ण रिश्ते रखे हैं। अगर पाकिस्तान ने संबंध सही बनाए रखे होते तो शायद उसका ये हाल नहीं होता। क्योंकि, एक पड़ोसी देश होने के नाते सबसे ज्यादा और पहले मदद भारत से होती। पाकिस्तान के अंबानी मियां मांशा (Mian Mansha) ने भी शहबाज सरकार को कहा था कि, भारत के साथ रिश्ते मजबूत करें। वहीं अपने एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत से व्यापार शुरू करने में पाकिस्तान का फायदा ही फायदा है। उन्होंने सीमा विवाद के बावजूद व्यापार कर रहे भारत और चीन का उदाहरण दिया। मांशा ने कहा कि मुल्क के ‘नालायकों’ की वजह से भारत से व्यापार शुरू नहीं हो पा रहा है।

यही नहीं जब इंटरव्यू में मियां मांशा से पूछा गया कि क्या तमाम मतभेदों के बाद भी पाकिस्तान भारत से व्यापार कर सकता है? इसके जवाब में उनका कहना था कि मेरा मानना है कि क्षेत्रीय व्यापार के बिना तरक्की नहीं हो सकती। अगर हम भारत के साथ व्यापार शुरू करते हैं तो हमारा इसमें फायदा ही फायदा है। भारत से टेक्नोलॉजी आएगी। जो मुल्क झगड़े डालकर बैठे हैं, इससे कुछ फायदा नहीं है।

ये भी पढ़े: Pakistan! बर्बादी के मुहाने पर, अरबपति Mian Mansha ने कहा Kashmir छोड़ो मुल्क बचाओ, वरना हम कहीं…

दिया भारत और चीन का उदाहरण

इसके आगे जब आगे पूछा गया भारत अब बहुत आगे निकल चुका है, चाहें आईटी हो, एग्रीकल्चर हो या इंडस्ट्री हर चीज में और वह एक बड़ा मुल्क भी है। ऐसे में क्या आपको लगता है कि भारत से व्यापार करके हमें वाकई फायदा मिलेगा या भारत पाकिस्तान पर हावी हो जाएगा?’ जवाब में मियां मांशा ने कहा, ‘कोई किसी पर हावी नहीं हो सकता। भारत और चीन के बीच इतना बड़ा क्षेत्रीय विवाद है, इसके बावजूद दोनों के बीच अरबों डॉलर का व्यापार होता है। उनसे पूछा गया कि आखिर पाकिस्तान व्यापार क्यों नहीं शुरू कर पा रहा है? मांशा ने जवाब दिया, ‘मैंने पहले भी कहा कि यहां पर नालायक लोग बहुत हैं।’ पाक बिजनेसमैन से मुल्क के दिवालिया होने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर हमने सुधार नहीं किए तो पाकिस्तान बिल्कुल डिफॉल्ट हो सकता है और हम इसकी कगार पर खड़े हैं।’ मांशा पहले भी भारत के साथ व्यापार के दरवाजे खोलने की बात कह चुके हैं।