Hindi News

indianarrative

पेंटागन से Pakistan को मिली चेतावनी, ‘बंद करो आतंकियों का पनाहगार, हम करेंगे एयर स्‍ट्राइक’

पेंटागन से Pakistan को मिली चेतावनी

पाकिस्तान अमेरिका की निगाहों पर चढ़ा हुआ है। तालिबान का खुला सपोर्ट कर के पाकिस्तान ने बड़ा गलती कर दी है। अमेरिका अब पाकिस्तान को आतंकियों के सुरक्षित पनाहगार बता रहा है। बाइडेन सरकार का कहना है कि पाकिस्तान में आतंकी पाले जाते हैं।  आतंकी संगठनों का न सिर्फ जगह मुहैया कराता है बल्कि उन्हें संरक्षण भी दिया जाता है।

अमेरिका की मानें तो अल कायदा जैसे कई आतंकी संगठन इस समय पाकिस्‍तान में हैं और यह बात वाकई चिंता का विषय है। पेंटागन की तरफ से गुरुवार को कहा गया है कि पाक आतंकियों का सुरक्षित अड्डा है और जो आशंकाएं बहुत साल पहले जताई गई थी वो आज तक सच साबित होती आ रही हैं। एक रूटीन मीडिया ब्रीफिंग में पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी जॉन किर्बी ने कहा कि पाकिस्‍तान को यह बात हरगिज नहीं भूलनी चाहिए कि वो आज तक दुनिया के दूसरे हिस्‍सों में फैले आतंकवाद के लिए जिम्‍मेदार है। किर्बी की मानें तो अमेरिका के पास आज भी ये अधिकार सुरक्षित है कि वो अफगानिस्‍तान में एयर स्‍ट्राइक कर आतंकवाद के खतरे को कम कर सकें। किर्बी ने कहा कि भले ही अमेरिका की जमीनी सेनाएं 20 साल तक चले युद्ध के बाद यहां से चली गई हों, मगर आतंकियों पर हमला करने का अधिकार अभी तक बरकरार है।

किर्बी ने आगे कहा कि हम पाकिस्‍तान से जुड़ी अपनी चिंताओं को लेकर हमेशा से ईमानदार रहे हैं और यह बात सच है कि उनकी तरफ के बॉर्डर पर आज तक आतंकियों के सुरक्षित अड्डे मौजूद हैं। पाकिस्‍तान पिछले कई वर्षों से आतंकियों के लिए अड्डा बने रहने पर पूरी दुनिया के निशाने पर रहा है। ये अल कायदा और दूसरे आतंकियों को जगह मुहैया कराता है।