दुनिया भर की निगाहें इस वक्त भारत और अमेरिका पर है। क्योंकि, जंग के बीच भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस वक्त भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता के लिए वॉशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं, यह दौरान उनका पांच दिनों का है। यहां उन्होंने बेइंग और रेथियॉन के प्रमुखों से मुलाकात की। ये कंपनियां अमेरिकी रक्षा व एयरोस्पेस क्षेत्र की दिग्गज हैं। इस मुलाकात में मेक इन इंडिया का भी जिक्र हुआ है। देश के लिए यह बड़ी सफलता है क्योंकि, यह मेक इन इंडिया पर मेक फॉर द वर्ल्ड बनने जा रहा है।
इस यात्रा के दौरान वे भारत अमेरिका के बीच चौथी 2+2 वार्ता करेंगे। यह दोनों देशों के रक्षा व विदेश मंत्रियों के बीच होती है। 15 अप्रैल तक अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अमेरिकी नेतृत्व से चर्चा करेंगे। राजनाथ सिंह सोमवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे. आस्टिन से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोनों देशों के रक्षा व विदेश मंत्रियों के बीच 2+2 वार्ता होगी। इसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 2+2 वार्ता दोनों पक्ष विदेश नीति, रक्षा व सुरक्षा क्षेत्र में रणनीतिक मार्गदर्शन व परस्पर रिश्ते और मजबूत करने पर विचार करेंगे। मंत्रालय के प्रवक्ता अदिंरम बागची ने यह भी कहा कि 2+2 भारत-अमेरिका मंत्रिस्तरीय वार्ता महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने और साझा हितों और चिंताओं को दूर करने के मुद्दों पर भी एक अवसर प्रदान करेगी। विदेश मंत्री जयशंकर 11-12 अप्रैल को अमेरिका में अपने प्रवास के दौरान भारत-अमेरिका रणनीतिक वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों के अलावा अपने समकक्ष, विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे।