Hindi News

indianarrative

पुतिन के धमकी से डरे बाइडेन! यूक्रेन को ‘मिग-29 फाइटर जेट’ देने से किया इनकार, कारण पूछने पर मिला ये जवाब

Courtesy Google

रूस और यूक्रेन के बीच 15 दिनों से जंग चल रही है। रूस की सेना के आगे यूक्रेनी सैनिक दम तोड़ रहे है। बेशक अमेरिका ने यूक्रेन की मदद करने का दावा किया हो, लेकिन जब मदद करने की बारी आई तो अमेरिका ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। अमेरिका ने यूक्रेन को बड़ा झटका देते हुए पोलैंड के 28 मिग-29 फाइटर जेट देने के ऑफर को ठुकरा दिया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने पोलैंड के मिग-29 फाइटर जेट को जर्मनी में अमेरिकी वायुसेना के ठिकाने पर ट्रांसफर किए जाने के प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें- Horoscope Today: ग्रहों के उथल-पुथल से रोमांटिक लाइफ पर पड़ेगा असर, पार्टनर संग हो सकती है अनबन, देखें आज का राशिफल    

अमेरिका ने यह बेहद अहम प्रस्‍ताव ऐसे समय पर ठुकराया है, जब यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग जारी है। रूसी सेना राजधानी कीव को घेर चुकी है और राजधानी से मात्र कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। रूस से निपटने के लिए यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की लगातार पश्चिमी देशों से फाइटर जेट देने की गुहार लगा रहे हैं। पेंटागन के प्रवक्‍ता जॉन किर्बी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पोलैंड का प्रस्‍ताव स्‍वीकार करने में असमर्थ हैं। पोलैंड ने प्रस्‍ताव दिया था कि इन फाइटर जेट को अमेरिका के रामस्‍टेन एयरबेस को ट्रांसफर कर दिया जाए। इसके बाद वहां से उसे रूस के खिलाफ यूक्रेन की मदद के लिए भेजा जाए।

यह भी पढ़ें- यूपी में बाबा: UP में बीजेपी ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, CM Yogi रचेंगे नया इतिहास, एक बार फिर योगी सरकार!

किर्बी ने कहा कि अगर इन विमानों को जर्मनी से यूक्रेन के संघर्षग्रस्‍त इलाके से भेजा जाएगा तो यह पूरे नाटो गठबंधन के लिए गंभीर चिंता का विषय बन जाएगा। रूसी फाइटर जेट इस समय यूक्रेन के आकाश में गश्‍त लगा रहे हैं और बमबारी कर रहे हैं। अमेरिकी प्रवक्‍ता ने कहा कि हम इस बारे में पोलैंड और अन्‍य नाटो देशों के साथ सलाह करते रहेंगे। पोलैंड का यह प्रस्‍ताव ऐसे समय पर आया था, जब यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलडोमिर जेलेंस्‍की ने अमेरिका से गुहार लगाई थी कि वह शनिवार को इन विमानों को उन्‍हें सौंप दें। इसके बाद पोलैंड ने यह बयान दिया था कि वह अन्‍य नाटो देशों से भी आह्वान करेगा कि वह अपने उन फाइटर जेट को यूक्रेन को सौंप दें, जिसे उड़ाने का प्रशिक्षण वहां की वायुसेना के पास है।