Hindi News

indianarrative

जंग के बीच रूस जा रहे विदेश मंत्री जयशंकर- भारत पर US-NATO की निगाहें

S Jaishankar Russia Visit

S Jaishankar Russia Visit: यूक्रेन जंग के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज रूस (S Jaishankar Russia Visit) जा रहे हैं। उनका यह दौरा दो दिन का होगा और इस दौरान वो रूसी विदोश मंत्री सर्गेई लावरोव और डिप्टी प्राइम मिनिस्टर डेनिस मंटुरोव के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उनके दौरे की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने देते हुए बताया था कि रूस दौरे के दौरान जयशंकर (S Jaishankar Russia Visit) अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। ऐसे में अमेरिका और नाटो की निगाहें इस वक्त भारत पर है। दरअसल, पश्चिम शुरुआत से ही भारत से कह रहा है कि वो जंग रूकवाने की पहल करे। भारत ने जब भी इस जंग को लेकर बयान दिया है शांति की ही बात की है। ऐसे में जयशंकर रूस दौरे पर क्या बोलते हैं और किस तरह की उनकी बातों होती हैं उसपर दुनिया की नजरें हैं।

यह भी पढ़ें- Putin और Jinping की नूराकुश्ती! यूक्रेन जंग को लेकर दी ये बड़ी चेतावनी

जंग के बाद पहली बार रूस जा रहे भारतीय विदेश मंत्री
जयशंकर की यह यात्रा 15-16 नवंबर को बाली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले हो रही है। यूक्रेन में युद्ध छिड़ने के बाद यह पहला मौका होगा, जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित कई देशों के नेता एक ही टेबल पर होंगे। जयशंकर की रूस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह दौरा यूक्रेन के साथ जंग के बीच हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि विदेश मंत्री अपनी बैठकों में युद्ध की शांतिपूर्ण समाप्ति की बात जरूरी उठाएंगे। जयशंकर ने आखिरी बार जुलाई 2021 में रूस का दौरा किया था।

पुतिन से बात नहीं करना चाहते जेलेंस्की
एक रिपोर्ट की माने तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की थी और शांति वार्ता पर मदद की पेशकश की थी। लेकिन, जेलेंस्की ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। जेलेंस्की के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, जेलेंस्की ने उनसे कहा कि यूक्रेन पुतिन के साथ कोई बातचीत नहीं करेगा। दरअसल, जेलेंस्की का यही घमंड यूक्रेन को तबाह कर दिया है। शुरुआत से ही वो दुनिया के सामने ये दिखाते आए हैं कि वो रूस से बात करने के लिए तैयार हैं। लेकिन, अंदर से वो कहते हैं कि वो पुतिन से कभी बात नहीं करेंगे। यही कारण है कि जंग अब तक चल रही है औऱ यूक्रेन में भंयकर तबाही मची हुई है।