Hindi News

indianarrative

‘मोदी बॉस हैं, उनका वेलकम करना लक की बात’, अब ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बनीज हुए भारतीय PM के दीवाने

PM Modi And Australian PM Anthony Albanese

आज भारत की बातें दुनिया में मायने रखती हैं। भारत जो भी बोलता है जो भी कदम उठाता है उसपर दुनिया गौर करती है। बड़े से बड़े देशों के साथ इंडिया कंधा मिलाकर चल रहा है। हर एक देश भारत से जुड़ना चाहते हैं, रिश्ता मजबूत करना चाहते हैं। आज वो समय है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) को पश्चिम सबसे ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं। आधुनिकता की ओर बढ़ते भारत के साथ अमेरिका, रूस, जापान, फ्रांस से लेकर हर बड़े देश अपने रिश्ते मजबूत करने में लगे हुए हैं। हाल ही में अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ है। ओलंपिक पार्क स्टेडियम में पीएम मोदी के सामने हजारों लोगों की भीड़ जुटी हुई है और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज, पीएम मोदी के मुरीद बन गए हैं। पीएम एंथनी अल्बनीज ने भारतीय प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी BOSS हैं। उनका स्वागत करना सौभाग्य की बात है। आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन (सिंगर) को देखा था और उन्हें भी वह स्वागत नहीं मिला था जो पीएम मोदी को मिला है।

क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने ओलंपिक पार्क स्टेडियम में हजारों लोगों की भीड़ को नमस्ते इंडिया कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की। इस दौरान पूरा भारतवंशी समाज उत्साहित नजर आया और लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं जब 2014 में आया था तो आपसे एक वादा किया था। वादा ये था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तो लीजिए यहां सिडनी में, इस एरिना में, मैं फिर आपके साथ हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं। प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं।’ ‘लिटिल इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान का भी एक रिकॉग्निशन है। मुझे खुशी है कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं। इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री अल्बनीज का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था।

ये भी पढ़े: PM Modi को देख कर ऑस्ट्रेलिया में लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे, सिडनी में आज करेंगे भारतीयों को संबोधित

आज उन्होंने यहां ‘लिटिल इंडिया’ के फाउंडेशन स्टोन को अनवील करने में मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट, सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया के डिप्लोमेटिक रिश्तों से विकसित नहीं हुआ है। इसकी असली वजह है कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला हर एक भारतीय। इसकी असली वजह है ऑस्ट्रेलिया के नागरिक।’