Hindi News

indianarrative

PAK का बुरा हाल ! ईद पर शरीफ सरकार की वजह से मुँह तक मीठा नहीं कर पाई अवाम

PAK का बुरा हाल ! ईद पर शरीफ सरकार की वजह से मुँह तक मीठा नहीं कर पाई अवाम

भारत समेत दुनियाभर में ईद का जश्न मना. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूजे को ईद  की मुबारकबाद दी और​ मिठाइयां बांटीं. हालांकि, आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान(PAK) में आमजन की ईद फीकी रही. महंगाई ने वहां हाल-बेहाल कर रखा है और निम्न आयवर्ग के लोग पाई-पाई को तरस रहे हैं. एक ओर जहां भारतीय टीवी चैनलों पर भारत में ईद सेलिब्रेशन में हंसते खिलते चेहरे दिखाई दे रहे थे, वहीं पाकिस्तानी (PAK) चैनलों पर पूरे दिन मायूसी देखी गई.ज्यादातर पाकिस्तानी चैनल मुल्क में व्याप्त महंगाई, आर्थिक तंगी, चुनावों को लेकर मचे सियासी घमासान वाले शो दिखाते रहे. वहां पेट्रोल पंपों पर लाइनें लगी नजर आ रही थीं, इसके अलावा लोग राशन के लिए भी भटक रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान (PAK) में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल व फ्यूल की किल्लत है और सरकार ने एलपीजी सप्लाई से भी इनकार कर दिया है. अब पाकिस्तान की हालत ये है कि वो विदेश से कच्चा तेल भी नहीं खरीद पा रहा. उसका विदेश व्यापार लगातार कम होता जा रहा है, क्योंकि उसके विदेशी मुद्रा भंडार में डॉलर की भारी कमी पड़ गई है.

PAK का बुरा हाल

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में अब तक की सबसे उच्च महंगाई दर है. वहां 3 महीने में महंगाई का ग्राफ 103% बढ़ा है. जिसके चलते पाकिस्तान में महंगाई दर 48 फीसदी के पार पहुंच चुकी है.सोशल मीडिया पर लोगों के बीच पाकिस्तान में व्याप्त महंगाई को लेकर चर्चा हो रही है. कुछ लोगों ने कहा, “पाकिस्तान ईद मनाए भी तो कैसे? वहां की हुकूमत ने मुल्क को इस लायक छोड़ा ही नहीं. महंगाई ने वहां 75 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.”

आंकड़े बताते हैं कि 2022 में ईद पर पेट्रोल 150 रुपये प्रति लीटर था, जो 82% बढ़कर 2023 की ईद तक 282 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. इसी तरह डीजल भी 293 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गैस के दाम 300 रुपये किलो हो गए हैं. वहीं, खाने-पीने की चीजों की बात करें तो वहां कई शहरों में चिकन 1 हजार रुपये प्रति किलो से भी महंगा हो गया.

यह भी पढ़ें: इस देश ने बंद किया Pakistan में अपना दूतावास, दिया इन बातों का हवाला