Hindi News

indianarrative

अमेरिका के इस खतरनाक बयान से हिल उठा रूस, बाइडेन के सांसद बोला- ‘पुतिन को मार दो’

Courtesy Google

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज नौवां दिन है, जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे यूक्रेन की स्थिति भी अब भयंकर हो चली है। इस बीच अमेरिका के सीनियर सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में एक बड़ा बयान दिया है। लिंडसे ग्राहम ने कहा कि रूस में से ही किसी को पुतिन की हत्या कर देनी चाहिए, तब ही यह युद्ध रुकेगा।  लिंडसे ग्राहम ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि पुतिन की हत्या के लिए रूस में किसी को सामने आना होगा। इस जंग को तब ही खत्म किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Ind vs SL: रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ Virat Kohli ने रचा ऐसा इतिहास, देख झूम उठे पाकिस्तान क्रिकेट फैंस

लिंडसे ग्राहम ने ब्रूटस और कर्नल स्टॉफोनबर्ग का उदाहरण देते हुए कहा कि ब्रूटस ने ही जूलियस सीजर रोमन जनरल की हत्या थी। वहीं कर्नल स्टॉफोनबर्ग ने 20 जुलाई, 1944 को एडॉल्फ हिटलर की हत्या की कोशिश की थी। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा कि इस समस्या को केवल रूसी लोग ही ठीक कर सकते हैं. रूस के किसी शख्स को व्लादिमीर पुतिन की हत्या करनी होगी। लिंडसे ग्राहम ने कहा कि यह कहना आसान, करना मुश्किल है, लेकिन अगर रूस के लोग अपनी पूरी जिंदगी को अंधकार में नहीं जीना चाहते और पूरी दुनिया से अलग-थलग नहीं होना चाहते तो ऐसा करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- Bill Gates से तलाक के बाद पत्नी मेलिंडा गेट्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ने मुझे अंदर से…'

इंटरव्यू के अलावा उन्होंने अपने ट्विटर पर भी इस बात को दोहराया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'रूस में किसी को ऐसा करना होगा। आप अपने देश और दुनिया की एक महान सेवा कर रहे होंगे।' आपको बता दें कि लिंडसे ग्राहम करीब 20 साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस में रूसी राष्ट्रपति और उनके सैन्य कमांडरों की निंदा के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था और रूस के हमले को मानवता के विरुद्ध अपराध बताया था। सांसद ने आगे कहा कि अगर आप अपनी बची जिंदगी को अंधेरे में नहीं देखना चाहते हैं, घोर गरीबी से खुद को दूर रखना चाहते हैं तो किसी न किसी को यह कदम उठाना होगा।