Hindi News

indianarrative

कभी नहीं जीत पाओगे यूक्रेन! अब Putin के इलाके में दहाड़ रहे Biden, कहा-शर्म करो

पौलेंड में बाइडन

रूस को यूक्रेन पर हमला बोले हुए पूरा एक साल होने वाला है ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Biden) ने बीते दिनों अचानक कीव पहुंचकर सभी को हैरान करके रख दिया था। मालूम हो अमेरिका रूस के खिलाफ यूक्रेन का समर्थन करने वाले सबसे प्रमुख देशों में से एक है। इस दौरान बाइडन ने मंगलवार को पौलेंड में अपने भाषण में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध ने दुनिया भर में लोकतंत्र की रक्षा के लिए पश्चिमी संकल्प को और दृढ़ कर दिया है। बाइडन ने ‘कठोर और कड़वे दिनों’ की चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी मजबूती से यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे। सनद रहे अगले शुक्रवार को रूस-यूक्रेन जंग का एक साल पूरा हो जाएगा।

यूक्रेनी शरणार्थियों और पौलेंड की जनता को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा, ‘दुनिया के लोकतंत्र आज, कल और हमेशा स्वतंत्रता की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे।’ अपने संबोधन से पहले बाइडन ने पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रयूज डी. से मुलाकात की। पौलेंड के राष्ट्रपति भवन में बाइडन ने कहा, ‘हमें यूरोप में हर हाल में सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘एक साल पहले, दुनिया कीव के पतन के लिए तैयार थी। मैं अभी कीव से लौटा हूं और दावा कर सकता हूं कि कीव मजबूत है।’

हारेगा पुतिन का जमीन का लालच

इस दौरान बाइडन ने आगे कहा-पुतिन का जमीन और सत्ता का लालच हार जाएगा। यूरोप के दौरे पर बाइडन यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि यूक्रेन की मदद का पश्चिमी संकल्प कमजोर नहीं पड़ा है। बाइडन ने जंग के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, जब रूस ने हमला किया तो यह सिर्फ रूस की परीक्षा नहीं थी। यह पूरी दुनिया के लिए एक परीक्षा की घड़ी थी। यूरोप की परीक्षा थी, अमेरिका की परीक्षा थी, नाटो की परीक्षा थी।

ये भी पढ़े: फिर भड़केगा यूक्रेन युद्ध, Biden ने अचानक पहुंच कर पुतिन को दिया बड़ा झटका

पुतिन ने किया संसद को संबोधित

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को सदन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम अपने देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पुतिन ने कहा कि 2014 से ही डोनबास में हमारी लड़ाई चल रही है लेकिन इसका कोई शांतिपूर्ण हल नहीं निकल सका। रूस में नाटो की दखल बढ़ रही है। पश्चिमी देश यूक्रेन का साथ दे रहे हैं। हम पश्चिमी ताकतों के खिलाफ लड़ रहे हैं।