Hindi News

indianarrative

Pakistan के पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रावई शुरू! उनके साथ पत्नी Bushra भी जाएंगी… अरबों रुपये की हेराफेरी का आरोप

शाहबाज सरकार ने कहा- बुशरा ने भी दबाए हैं करोड़ों रुपये- सब लेंगे वापस

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वो जमकर रैलियां कर रहे हैं और जनता को नई सरकार के खिलाफ भड़का रहा है। साथ ही पीएम शाहबाज शरीफ ने तो यह भी कह दिया है कि इमरान खान देश में गृह युद्ध का माहौल पैदा करना चाहते हैं। जिसके बाद उन्होंने खान को चेतावनी दी थी कि उनके कदम अब भी नहीं रुके तो अंजाम बुरा होगा। वहीं, हाल ही में इरमान खान की रैली ने जमकर हिंसा किया जिसमें कई लोग मारे गए और कई चीजों को जलाकर खाक कर दिया गया। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि, इमरान खान की पत्नि पर गंभीर आरोप लगे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की पार्टी ने खान की पत्नी बुशरा बीबी के पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि, पीटीआई सरकार के कार्यकाल में खान की पत्नी बुशरा बीबी और उनकी दोस्त फराह गोगी की तिकड़ी ने अरबों रुपये कमाए। पीएमएल-एन के नेता अत्ता उल्लाह तरार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, यह मामला 2019 में शुरू हुआ, जब इमरान खान ने फराह के पति अहसान जमील गुर्जर को 32 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की राहत दी।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने तरार के हवाले से बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने बुशरा और फराह के बीच अपने निजी संबंधों और दोस्ती के कारण यह राहत दी। वहीं, उन्होंने एक ऑडियो टेप भी चलाया जिसमें कथित तौर पर एक बिजनेस टाइकुन और उनकी बेटी के बीच की बातचीत थी। इसमें यह खुलासा किया गया कि, कैसे फराह ने बुशरा के लि एक उपहार की मांग की। रिपोर्ट की माने तो, बातचीत के दौरान महिला ने अपने पिता से कहा कि, फराह ने कथित तौर पर एक प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने और उनके पिता के खिलाफ एक रिपोर्ट वापस के बदले में पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी के लिए उपहार के रूप में एक कीमती हीरे की मांग की। उस दौरान यह भी मालूम हुआ कि, फराह ने पहले बिजनेस टाइकून की बेटी द्वारा भेजे गए तीन कैरेट के हीरे को प्रधानमंत्री की पत्नी के लिए अयोग्य और अनुपयुक्त बताकर खारिज कर दिया था। फराह ने कहा था कि बुशरा तो ऐसी चीजें नियमित रूप से पहनती हैं, उपहार के रूप में कम से कम पांच कैरेट का हीरा होना चाहिए।

इसमें यह भी सुना गया कि महिला अपने पिता से कहती है कि, कैसे फराब ने उसे केवल पांच कैरेट की हीरे की अंगूठी भेजने के लिए कहा। उसने यह भी दावा किया कि, अगर अधिक मूल्यवान उपहार की पेशकश की गई तो बिजनेस टाइकून की परियोजनाओं के खिलाफ किए गए उपायों को वापस ले लिया जाएगा। इसके साथ ही कई सारे और भी राज हैं जो अब इमरान खान की पत्ती के खिलाफ जा रहे हैं। अब उनकी भी मुश्किलें बढ़ने वाली है।