Hindi News

indianarrative

ड्रैगन की राह पर Pakistan की नई सरकार! कहा- कार खरीद पर पाबंदी और अमीरों से वसूला जाएगा लगान

पाकिस्तान में सरकारी कर्मचारियों के नई कार खरीद पर पाबंदी

पाकिस्तान में इस वक्त महंगाई आसमान छू रही है, हर चीजों के दाम बढ़ गए हैं। खाना पकाना तो इस वक्त इतना ज्यादा महंगा हो गया कि, तेल 600रुपये से भी ज्यादा महंगा हो गया है। पेट्रोल 200के पार पहुंच गया है। गैस के दामों से लेकर बिजली तक की कीमतों में बढ़ोतरी की जा चुकी है। इसके साथ ही गेहूं, आटा, चावल, दाल, तेल से लेकर हर एक चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐस में अब पाकिस्तान की सरकार जनता के लिए ऐसी-ऐसी फरमाने जारी कर रही है जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। अब शाहबाज सरकार ने हुक्म दिया है कि, सरकारी कर्मचारी नई कार ने खरीदे।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा है कि, बढ़ते राजकोषीय घाटे को कम करने और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से बेलआउट पैकेज पाने के लिए पाकिस्तान सरकार अमीरों पर टैक्स बढ़ाने की घोषणा की है। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के नई कार खरीदने पर पाबंदी रहेगी। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 10अरब डॉलर से कम रह गया है। इससे केवल 45दिन के आयात का भुगतान किया जा सकता है। ऐसे में देश की 22करोड़ आबादी के सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है।

इस्माइल ने 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि देश को इस स्थिति से निकालने के लिए अमीरों पर टैक्स बढ़ाया जाएगा, कारों के आयात पर बैन लगाया जाएगा और सरकारी अधिकारी नई कार नहीं खरीदेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह तत्काल साफ नहीं हो पाया है कि यह पाबंदी सरकार वाहनों की खरीद पर रहेगी  या पर्सनल इस्तेमाल वाली कारों पर। इस्माइल ने कहा कि हमने कड़े फैसले लेने शुरू कर दए हैं लेकिन अभी तो यह शुरुआत है। पाकिस्तान में नया वित्त वर्ष जुलाई से शुरू होता है।