Hindi News

indianarrative

Imran Khan की पत्नी बुशरा का बड़ा खुलासा,कहा-इमरान को जेल में है जान का खतरा!

बुशरा ने Imran Khan को लेकर जताई चिंता

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की पत्नी बुशरा ने पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में एक याजिका दायर की है। बुशरा ने याचिका में कहा है कि इमरान खान को जेल में जान का खतरा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि इमरान खान की सेहत लगातार गिर रही है।

इमरान की रिहाई के लिए दायर की याचिका

तोशाखाना मामले में जेल में बंद इमरान खान(Imran Khan) की जान को खतरा बताया गया है। उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि इमरान खान की सेहत लगातार गिर रही है। अगर उन्हें लंबे समय तक जेल में रखा गया तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।

पाकिस्तानी मीडिया एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी ने 22 अगस्त को अटक जेल में इमरान से मुलाकात के बाद वकील सैयद रिफाकत हुसैन शाह के माध्यम से शीर्ष अदालत में एक हलफनामा दायर किया है। बुशरा ने दस्तावेज में कहा कि उन्हें अटक जेल में मंगलवार को अनुचित देरी और कठिनाइयों के बाद इमरान से मिलने की अनुमति दी गई थी।

इमरान की सेहत में लगातार गिरावट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष Imran Khan की पत्नी बुशरा बीबी ने दस्तावेज में कहा कि याचिकाकर्ता के स्वास्थ्य में उल्लेखनीय गिरावट आई है। ऐसा प्रतीत होता है कि कारावास के दौरान उनका वजन काफी हद तक कम हो गया है। विशेष रूप से उनकी बाहों के आसपास की मांसपेशियों में कमी आई है।

इमरान की जान को खतरा

बुशरा ने कहा कि ’70 साल से अधिक उम्र के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य में इस तरह की गिरावट उसके जीवन के लिए गंभीर खतरा हो सकती है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इमरान के बिगड़ते स्वास्थ्य और जेल में उनके जीवन के लिए गंभीर खतरों पर ध्यान देने का आग्रह किया।

द न्यूज डेली ने बताया कि बुशरा ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान की पंजाब सरकार के सामने भी इसी तरह की चिंता जताई थी। इससे पहले, पाकिस्तान जिला और सत्र अदालत ने 5 अगस्त को पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान को तोशाखाना मामले में यानी अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई थी।

तोशाखाना मामले में जेल

तोहखाना मामले में सजा के बाद Imran Khan को 5 साल की अवधि के लिए राजनीति से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वहीं, मामले में दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद पीटीआई अध्यक्ष को लाहौर में उनके ज़मान पार्क आवास से गिरफ्तार कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें-Putin ने G20 शिखर सम्मेलन से क्यों पल्ला झाड़ा, रूसी राष्ट्रपति के इनकार में छिपा है भारत का फायदा