Hindi News

indianarrative

Pak PM इमरान खान के गले की हड्डी बने आतंकी गिरोह, पेशावर के सिबी से प्रेसिडेंट आरिफ अल्वी के रवाना होते ही धमाका 4 मरे, दर्जनों जख्मी

पेशावर के बाद Pakistan में एक और बड़ा धमाका

भारत के खिलाफ आतंकियों को इस्तेमाल करने वाला पाकिस्तान अब इन्हीं आतंकियों के चलते खून के आंसू रो रहा है। यह आतंकि इन दिनों लगातार पाकिस्तान को बम धमाकों से दहला रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही पेशावर में बड़ा धमाका हुआ था जिसमें दर्जनों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हो गए थे। अब एक बार फिर से पाकिस्तान के आतंकियों ने देश को बम धमाकों से दहला दिया है।

इस बार आतंकियों ने बलूचिस्तान के सिबी जिले की ठण्डी सड़क कस्बे में ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है और 29 लोग घायल हो गए हैं। यह रिपोर्ट पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बलूचिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के समन्वयक डॉ वसीम बेग के हवाले से दी है। विस्फोट की प्रकृति का अभी पता नहीं चल सका है। सिबी जिले में थांडी सरक के पास हुए विस्फोट में पांच घायलों की हालात गंभीर बताई जा रही है। घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। खास बात यह है कि यह धमाका पाकिस्तान के प्रेसिडेंट आरिफ अलवी के रवाना होने के तुरंत बाद हुआ। प्रेसिडेंट अलवी एक कार्यक्रम में शामिल होने यहां आए थे। 

स्थानीय सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सरवर हाशमी ने बताया है कि घायलों में अधिकांश सुरक्षाकर्मी थे। गंभीर रूप से घायलों में से पांच को क्वेटा ले जाया गया। घटना को लेकर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुद्दुस बिजेंजो ने विस्फोट की कड़ी निंदा की है और अधिकारियों से विस्फोट में घायल हुए लोगों को हर संभव चिकित्सा उपचार मुहैया कराने का आदेश दिया है।

बता दें कि, अफगानिस्तान में जब से तालिबान ने वापसी की है उसके बाद से पाकिस्तान में हमले तेज हो गए हैं। इसकी एक साखा TTP पाकिस्तान में भी है जो इस वक्त इमरान सरकार के लिए नासूर बन बैठे हैं और इमरान खान हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।