Hindi News

indianarrative

‘गृहयुद्ध’ की आग में जल रहा PAK! बाज नहीं आ रहे जहरीले ब‍िलावल भुट्टो अब कश्‍मीर में रच रहे साजिश

Bilawal Bhutto Pakistan Kashmir G20

Pakistan Kashmir G20: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में जमकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्‍तान में पीटीआई समर्थक देश को जला रहे हैं और पाकिस्‍तानी सेना पर हमले कर रहे हैं। पाकिस्‍तान में गृहयुद्ध जैसे हालात हैं और सबकी नजरें कोर्ट पर टिकी हुई हैं। वैसे अब इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है लेकिन अभी तक उन्‍हें छोड़ा नहीं गया है और आज उन्‍हें फिर से पेश किया जा रहा है। एक और जहां पाकिस्‍तान जहां धधक रहा है, वहीं पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय और उसके मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) कश्‍मीर-कश्‍मीर की रट लगा रहे हैं। यही नहीं बिलावल भुट्टो कश्‍मीर में जी-20 की बैठक रोकने के लिए साजिशें रचने में जुट गए हैं।

अभी बिलावल भु्ट्टो (Bilawal Bhutto Zardari) ने कश्‍मीर के अलगाववादी संगठन ऑल पार्टी हूर्रियत कॉन्‍फ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है। बिलावल ने ट्टीट करके कहा कि हूर्रियत नेताओं से मैंने कश्‍मीर को लेकर बात की है। बिलावल ने एक बार फिर से कश्‍मीरियों के कथित आत्‍मनिर्णय के अधिकार का राग अलापा। इससे पहले बिलावल चीन और कई अन्‍य मुस्लिम देशों के राजदूतों से मुलाकात कर चुके हैं। दरअसल, बिलावल की पूरी कोशिश है कि चीन और तुर्की जैसे पाकिस्‍तान के दोस्‍त मुल्‍क कश्‍मीर में होने वाले जी-20 कार्यक्रम में हिस्‍सा नहीं लें।

ये भी पढ़े: खुल गया राज तो इसलिए भारत आने को तैयार हुए Bilawal Bhutto, पाकिस्तानी के ढोंग का पर्दा फाश

भारत ने पाकिस्‍तान को दिया मुंह तोड़ जवाब

बीच ब्रिटेन ने पाकिस्‍तान को झटका देते हुए ऐलान कर दिया है कि वह कश्‍मीर में जी-20 सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेगा। वहीं पाकिस्‍तान के संयुक्‍त राष्‍ट्र में राजदूत मुनीर अकरम ने भी कश्‍मीर को लेकर जहर उगला है। पाकिस्‍तानी राजदूत ने कश्‍मीर में जी-20 सम्‍मेलन कराए जाने का संयुक्‍त राष्‍ट्र में विरोध किया। पाकिस्‍तान ने दावा किया कि भारत दुनिया के 20 सबसे बड़े देशों के मंच का इस्‍तेमाल अपने राष्‍ट्रीय अजेंडे के लिए कर रहा है।

भारत इस समय जी-20 का अध्‍यक्ष है और सितंबर में शिखर सम्‍मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्‍मेलन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन समेत दुनिया के दिग्‍गज नेता हिस्‍सा लेने दिल्‍ली पहुंचेंगे। इससे पहले भारतीय राजदूत रुचिरा कंबोज ने जी-20 के अजेंडे को लेकर बैठक बुलाई थी। जी-20 से जुड़ा कार्यक्रम जहां श्रीनगर में होगा, वहीं यूथ 20 कार्यक्रम की बैठकें लेह में होने जा रही हैं।