Pakistan Bilawal Dance: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह गिरी हुई है। लगातार मुल्क बद से बदतर हालात में जा रहा है। न तो खाने के लिए आटा है न ही पर्याप्त गेहूं। प्याज, तेल से लेकर हर खाने की चीजों की कमी है। इन सबके साथ ही बिजली की भी भारी संकट आ खड़ी है। राजधानी इस्लामाबाद, कराची से लेकर कई इलाके पिछले 24 घंटे से अंधेरे में डूबे हुए हैं। इस बिच भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Pakistan Bilawal Dance) कमर मटकाने में बिजी हैं। देश इस हाल में है और पाकिस्तान के मंत्री मौज-मस्ती डांस में बिजी हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बिलावल भुट्टो (Pakistan Bilawal Dance) एक महिला के साथ जमकर स्टेज पर कमल मटका रहे हैं। बिलावल भुट्टो शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग पर जमकर डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल मचा हुआ है।
पाकिस्तान में ‘बेशरम रंग’ पर जमकर हुआ डांस
ट्विटर पर हाल में एक कार्यक्रम में ‘बेशरम रंग’ गाने पर दो लोगों के डांस करने का एक वीडियो इस दावे के साथ साझा किया गया कि दिख रहा पुरुष डांसर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो हैं। ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो के साथ लिखा है कि, “पाकिस्तान बिलावल भुट्टो जैसे नेताओं के सुरक्षित हाथों में है। वे कश्मीर चाहते हैं।” पीटीआई-भाषा की ‘फैक्ट चेक’ टीम को वीडियो की जांच के दौरान पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इनाया खान का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला। 12 जनवरी को पोस्ट किया गया वीडियो, ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो जैसा ही लगता है। जिस वीडियो को ट्वीट किया गया था, उसे एक अलग एंगल से शूट किया गया है। यानी की फैक्ट चेक में पता चला कि जो क्लिप बिलावल भुट्टो जरदारी का बताया जा रहा उसमें वो है ही नहीं। बिलावल की तरह नजर आ रहा व्यक्ति बिल्कुल उन्हीं की तरह पहनावा अपनाया हुआ है। डांस कर रहा व्यक्ति कराची का एक मीडिया छात्र है।
Pakistan’s foreign minister Bilawal Bhutto is busy flaunting his feminine grace while his country is about to go bankrupt.😹
Is this @BBhuttoZardari true profession pic.twitter.com/M8eXK2pUf9— Maj Gen Harsha Kakar (@kakar_harsha) January 22, 2023
वीडियो का असलियत आया सामने
टीम ने इनाया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर ध्यान दिया, जिसमें लिखा था, ‘बेशरम रंग डांस पार्टनर मेहरोज बेग।’ पोस्ट जिस व्यक्ति को टैग किया गया, वह एक अन्य पाकिस्तानी इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता मेहरोज बेग पाया गया। ‘फैक्ट चेक’ टीम ने बेग के इंस्टाग्राम प्रोफाइल की जांच की और पाया कि इनाया ने उन्हें उसी कार्यक्रम के एक अन्य डांस वीडियो में टैग किया था। 19 जनवरी को पोस्ट किए गए वीडियो के विवरण (कैप्शन) से पता चलता है कि दोनों ने इनाया की बहन की शादी के मौके पर परफॉर्म किया था। मेहरोज बेग ने कहा कि, वह कराची में इकरा विश्वविद्यालय से मीडिया अध्ययन में स्नातक छात्र है। उसने ये भी बताया कि, वीडियो कराची के सनसेट क्लब में आठ जनवरी को आयोजिक एक कार्यक्रम का है, जिसमें वो इनाया खाने के साथ उनकी बहन की शादी में डांस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बेबस हुए Shehbaz Sharif, अंधेरे में रहने की आदत डाल के पाकिस्तान! अब भी बिजली गुल