Hindi News

indianarrative

इमरान खान को लेकर Bill Gates ने कही ये बात, पाकिस्तान में कोरोना वैक्सीन कैपेंन को देख हुए हैरान

courtesy google

पाकिस्तान दुनियाभर में अपनी अच्छी छवि को बनाने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है। इस कड़ी में वो कई देशों से बातचीत कर रहा है। वहां के मशहूर लोगों से संपर्क साध रहा है, ताकि कोई न कोई मदद मिल सके। इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स से फोन पर बातचीत की। बिल गेट्स का फाउंडेशन 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' पोलियो उन्मूलन समेत कई क्षेत्रों में पाकिस्तान की मदद कर रहा है। इमरान खान ने बिल गेट्स से पोलियो उन्मूलन और कोविड-19 महामारी पर बात की। 

यह भी पढ़ें- इमरान खान कर रहे इंदिरा गांधी जैसा आपातकाल लगाने की तैयारी, पाकिस्तान में मची सनसनी, जानें वजह

बातचीत के दौरान इमरान खान ने दुनिया भर में गरीबी, बीमारी और असमानता से लड़ने में गेट्स फाउंडेशन के काम की सराहना की। बातचीत को लेकर पाकिस्तान के पीएम कार्यालय द्वारा एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया, 'उन्होंने  विशेष रूप से पाकिस्तान में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के काम की सराहना की।' रिपोर्ट में बताया गया कि बिल गेट्स ने माना कि पाकिस्तान का कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि गेट्स फाउंडेशन पाकिस्तान का निरंतर समर्थन जारी रखेगा। बिल गेट्स ने पोलियो उन्मूलन के लिए पाकिस्तान की तरफ से किए गए हालिया प्रयासों की सराहना की।

यह भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में आए हरभजन सिंह, खुद को किया आइसोलेट

पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम इमरान ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से पोलियो को खत्म करना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है और मौजूदा कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद देश भर में पोलियो उन्मूलन अभियान को तेज करने के प्रयास चल रहे हैं। प्रधानमंत्री और गेट्स साझा उद्देश्यों पर एक साथ काम जारी रखने के लिए सहमत हुए।' इमरान खान ने बिल गेट्स को ये भी बताया कि पाकिस्तान में 2021 में पोलियो के मामलों में तेजी से कमी आई है और पूरे वर्ष में केवल एक पोलियो का मामला दर्ज किया गया है। बिल गेट्स का फाउंडेशन विश्व भर में कोविड टीकों के समान वितरण को लेकर भी काम कर रहा है जिसे लेकर इमरान खान ने उनकी प्रशंसा की।