Hindi News

indianarrative

कोरोना की चपेट में आए हरभजन सिंह, खुद को किया आइसोलेट

courtesy google

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। हरभजन सिंह ने कुछ दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी। हरभजन सिंह ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर देते हुए अपील की, कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वो भी जल्दी से जल्दी अपना कोविड टेस्ट करा लें।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: इन 33 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की डबल होगी सैलरी, महंगाई भत्ते के साथ बढ़ाया जाएगा HRA

हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरे लक्षण हल्के हैं। मैंने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं उन सब लोगों जो मेरे संपर्क में आए हैं वे जल्द से जल्द खुद की जांच करवा लें। कृप्या सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।' आपको बता दें कि भज्जी निकनेम से मशहूर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 417 विकेट दर्ज है। वनडे में उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं। टी-20 में भज्जी ने भारत के लिए 28 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 25 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें- लीक नहीं होगी अब कोई भी खूफिया जानकारी, मंत्रालय की बैठकों में व्हाट्सएप जैसी ऐप्स पर रोक, स्मार्टफोन बैन

आपको बता दें कि पंजाब से आने वाले हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं, भज्जी ने अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 1998 में खेला था। उनका आखिरी वनडे मुकाबला 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। 2016 में हरभजन ने यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। यही उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। IPL में हरभजन के नाम 163 मैच में 150 विकेट दर्ज है। वे मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।