Hindi News

indianarrative

Afghan में मासूमों के खून से नहा रहे आतंकी! Kabul Blast में 19 की मौत

Bomb blast in Shia dominated area of ​​Kabul

Blast in Kabul: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक बार फिर से बम धमाके से दहल उठा है। काबुल (Blast in Kabul) के जिस क्षेत्र में ये धमाका हुआ है वहां, अधिकतर अफगानिस्तान के अल्पसंख्याक शिया समुदाय के लोग रहते हैं। काबुल (Blast in Kabul) में ये एक आत्मघाती हमला था जिसमें हलावर ने खुद को भी उड़ा लिया। इस ब्लास्ट में 19 लोगों की मौत हो गई है और 27 अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों और घालयों में ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें- Afghanistan: सीक्रेट स्कूल-जान जोखिम में डाल सपने पूरे कर रही लड़कियां

ब्लास्ट में ज्यादातर स्कूली बच्चे मारे गये
काबुल के शिया बहुल (Shia in Kabul) इलाके में शुक्रवार तड़के बम ब्लास्ट हुआ। इसकी चपेट में आने से 19 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हुए हैं। तालिबान की ओर से नियुक्त प्रवक्ता खालिद जदरान ने बताया कि दशती बारची इलाके में शुक्रवार सुबह यह विस्फोट हुआ। विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। रिपोर्ट के मुताबिक, दशती बारची इलाके में एक एजुकेशन सेंटर में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। मृतकों और घायलों में ज्यादातर हाई स्कूल के छात्र और छात्राएं हैं। ये बच्चे यहां पर यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। इसे काज हायर एजुकेशन सेंटर के तौर पर जाना जाता है, जो बच्चों को कॉलेज एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कराता है।

अमेरिका ने की हमले की निंदा
उधर अमेरिका ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया है। अफगानिस्तान के लिए अमेरिकी प्रभारी करेन डेकर ने ट्वीट करके हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि, परीक्षा देने वाले छात्रों से भरे कमरे को निशाना बनाना शर्मनाक है। सभी छात्रों को शांति से और बिना किसी डर के पढ़ाई करने का अधिकार है। हम पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति शोक जाहिर करते हैं।

यह भी पढ़ें- Afghanistan को महिलाएं हर रोज कर रही हैं Suicide! अफगानिस्तान की पूर्व डिप्टी स्पीकर का खुलासा

 अफगानिस्तान में नहीं थम रहा आतंकी हमला
तालिबान ने जब से अफगानिस्तान की सत्ता संभली उसके बाद से ही अन्य आतंकी संगठन एक्टिव हो गए और एक के बाद एक हमले कर अफगान की धरती को दहला रहे। इसी महीने 23 तारीख की बात है। काबुल में ही एक मस्जिद के पास कार बम विस्फोट हुआ जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही बच्चों समेत 41 अन्य घायल हो गए थे। शहर के राजनयिक क्षेत्र में इस विस्फोट के बाद आसमान में काला धुंआ छा गया और इस दौरान कई मिनट तक गोलियों की आवाज सुनी गई।