आतंकियों को पाल पोस कर बड़ा करने वाला पाकिस्तान अब खुद ही इनसे परेशान है। भारत के खिलाफ आतंकियों को इस्तेमाल करने वाला पाकिस्तान अब इन्हीं आतंकियों के चलते खून के आंसू रो रहा है। यह आतंकि इन दिनों लगातार पाकिस्तान को बम धमाकों से दहला रहे हैं। अब एक बार फिर से पाकिस्तान के पेसावर में बड़ा बम धमाका हुआ है जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल हो गए हैं। ये धमाका उस दौरान हुआ जब शुक्रवार को नमाज अदा करने के लिए लोग मस्जिद में इकट्ठा हुए थे।
शुक्रवार को पेशावर की एक मस्जिद के भीतर जोरदार धमाका (Peshawar Mosque Blast) हुआ। इस धमाके में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है और 100 लोग घायल हुए हैं। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि 30 शवों को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल लाया गया है। ये घटना कोचा रिसालदार इलाके की है। पेशावर के सीसीपीओ इजाज अहसान ने पुष्टि करते हुए कहा कि धमाके में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है।
सीसीपीओ ने बताया कि शुरुआती खबरों के मुताबिक शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने एक मस्जिद में घुसने की कोशिश की और वहां पहरेदारी कर रहे पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दी। जिसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। सीसीपीओ ने कहा कि हमले के बाद मस्जिद में लोगों को निशाना बनाया गया और वहां जोरदार धमाका हो गया। घटना के बाद से आसपास के लोग काफी दहशत में हैं।
यह धमाका तब हुआ, जब नमाज के लिए कोचा रिसालदार मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए लोग जमा हुए थे। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन, टीटीपी इस वक्त काफी दिनों से पाकिस्तान में हमले कर रहा है और एक के बाद एक बम धमाके कर रहा है। इधर तालिबान के साथ ही पाकिस्तान की तना-तनी चल रही है और बॉर्डर पर आए दिन दोनों ओर से हमले होते रहते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान का दोस्त ही इस वक्त दुश्मन बन बैठा है और हो सकता है इस हमले का लिंक कहीं न कहीं उससे भी हो।