Political crisis in Britain: ब्रिटेन में सियासी संकट एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कुर्सी खतरे (Political crisis in Britain) में नजर आ रही है। लिज ट्रस को सत्ता में आए एक महीने भी नहीं हुआ है। ऐसे में भारत का ब्रिटेन पर कब्जा होगा। दरअसल, भारतीय मुल के ऋषि सुनक की ब्रिटेन में काफी लोकप्रियता है और प्रधानमंत्री की रेस में वो पहले आगे चल रहे थे लेकिन, अंत में वो दूसरे चेहरे बने। ऐसे में अब जनता उनका अपना प्रधानमंत्री घोषित करना चाहती है। लिस ट्रस की सत्ता से बेदखली की सबसे बड़ी वजह जनता से किये गए हर वादे से पलटना होगा। साथ ही ये भी खबर है कि, ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के बागी नेता लिज ट्रस को पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री (Political crisis in Britain) के रूप में हटाने की योजना बना रहे हैं। उनकी जगह ऋषि सुनक लेंगे।
यह भी पढ़ें- Britain में राजशाही के खिलाफ बागी सुर, लोकतंत्र में कौन राजा-कौन रानी?
ब्रिटेन के लोगों को चुन लिया गलत प्रधानमंत्री
द टाइम्स के लिए YouGov पोल के रूप में सामने आया है, जिसमें नतीजा निकला कि टोरी पार्टी के लगभग आधे समर्थकों का मानना है कि पार्टी ने नेतृत्व चुनाव में गलत उम्मीदवार को चुना। YouGov पोल में पाया गया कि पिछले चुनाव में कंजरवेटिव को वोट देने वालों में से 62 प्रतिशत ने कहा कि ट्रस और सुनक के बीच मुकाबले में पार्टी के सदस्यों ने गलत चुनाव किया है जबकि 15 प्रतिशत ने कहा था कि उन्होंने सही फैसला किया।
सत्ता में बने रहने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही लिज ट्रस
अपनी कुर्जी जाती देख प्रधानमंत्री लिज ट्रेस अपना पूरा जोर लगाती दिख रही हैं। उन्होंने मिनी-बजट को तोड़ दिया, जिससे वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल मच गई और कंजर्वेटिव नेता जेरेमी हंट के साथ क्वासी क्वार्टेंग को चांसलर के रूप में बदल दिया गया। इतना ही नहीं, लिज ने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर कर दिया है। ऐसे में अब उनके कुर्सी पर से जाने का खतरा और ज्यादा मंडराने लगा है।
ऋषि सुनक के साथ इनपर भी विचार
टोरी सांसदों ने संसदीय दल के भीतर सबसे अधिक वोट हासिल करने वाले उम्मीदवार ऋषि सुनक के विकल्प पर विचार करना शुरू कर दिया है जो अपने सहयोगियों में सबसे आगे थे और कॉमन्स की नेता पेनी मोर्डंट तीसरे स्थान पर थीं। इस बीच, सरकार पिछले महीने के अंत में विवादास्पद मिनी-बजट के प्रभाव से जूझ रही है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने योजना से एक दिन पहले वाशिंगटन में एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठक से वापस उड़ान भरी थी। आज पीएम लिज ने उन्हे कैबिनेट से हटा दिया। जबकि 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बैठकों के बाद कर-कटौती योजनाओं पर आगे यू-टर्न की उम्मीद है, टोरी नेता फिर से पार्टी के नेता को बदलने की संभावना पर विचार कर सकते हैं। यह देखते हुए कि ट्रस तकनीकी रूप से नेतृत्व चुनौती का सामना नहीं कर सकती हैं जब तक कि 12 महीने तक शक्तिशाली 1922 बैकबेंच सांसदों की समिति अपने नियमों को बदलने के लिए मतदान नहीं करती है। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, ये सांसद सुनक और मोर्डंट की संयुक्त टीम को समर्थन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जंग में आग लगाने जा रहा Britain, Putin बोले- मत उठाना ऐसा कदम की हम मजबूर हो जाएं…
फेल हो गई लिज ट्रस
देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुन कर आई लिज ट्रस जनता के इराधों पर खरा नहीं उतर सकी। उनकी लोकप्रियता को पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन से भी नीचे चली गई है। ट्रस सरकार की अब वापस ली जा चुकी टैक्स कटौती की नीति प्रधानमंत्री की छवि के लिए बेहद हानिकारक साबित हुई। जिसके चलते उनकी उनकी लोकप्रियता दस फीसदी गिर गई। अब स्थिति यह है कि 63 फीसदी से अधिक लोग ट्रस के काम से असंतुष्ट हैं, जबकि संतुष्ट लोगों की संख्या सिर्फ 16 फीसदी रह गई है। इसका कुल अर्थ यह हुआ कि उनकी लोकप्रियता -47 हो गई है। ऐसे में अब ब्रिटेन की सत्ता में ऋषि सुनक को बैठाने की तैयारी चल रही है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…