Hindi News

indianarrative

Pm Modi की राह पर Rishi Sunak! PM बनते ही लोगों को दिया मंत्र- एक रहो या मरो

Rishi Sunak in Action

British PM Rishi Sunak: ब्रिटेन का सियासी तूफान थम गया है। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद यूनाइटेड किंगडम के गद्दी पर भारतवंशी ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) विराजमान हो गये हैं। देश की गिरी हुआ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का उनका पहला कदम होगा। सुनक की दावेदारी तो पहले ही थी लेकिन, लिज ट्रस ने जनता के सामने ऐसे लुभावने वादे पेश किये कि उन्हें पीएम बनने से कोई रोक नहीं सका। लेकिन, 44 दिनों के अंदर ही जनता को पता चल गया कि उनके साथ धोखा हुआ है। लिज ट्रस (Liz Truss) ने जो चुनावी वादे किये थे वो सारे बेबुनियाद थे। उन्होंने झूठ का सहारा लेकर सत्ता में कदम रखा और अंत में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। उनके द्वारा किये गये झुठे वादों की दुनियाभर में किरकिरी हुआ। अब जब ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) सत्ता में आ चुके हैं तो उन्होंने सासंदों को एक नसीहद दी है कि, एक रहो या मरो।

यह भी पढ़ें- Britain में आये तूफान पर लगेगा पूर्ण विराम! ऋषि सुनक करेंगे UK पर राज

पीएम बनते ही ऋषि सुनक ने दिया मंत्र
कंजरवेटिव पार्टी की मीटिंग में 42 वर्षिय ऋषि सुनक ने सांसदों को ‘एक रहो या मरो’ के मंत्र पर काम करने की नसीहत दी। अर्थव्यवस्था को बेपटरी करने के आरोप झेल रहीं लिज ट्रस सितंबर के पहले सप्ताह में ही पीएम बनी थीं। लेकिन मंगलवार को वह अपनी कैबिनेट की आखिरी मीटिंग करने वाली हैं। इसके बाद किंग चार्ल्स तृतीय से मिलने के बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगी। इस मीटिंग के बाद ऋषि सुनक भी किंग चार्ल्स से मुलाकात करेंगे। गुरुवार को ट्रस के इस्तीफे के बाद से ही सुनक का नाम तेजी से चल रहा था। उनके सामने बोरिस जॉनसन और पेनी मोरडॉन्ट के नाम चल रहे थे। लेकिन अंत में दोनों ही रेस से बाहर हो गए और भारतीय मूल के ऋषि सुनक के नाम पर ही मुहर लग गई।

सुनक के सामने सबसे बड़ी चुनौती
प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद सुनक ने कहा कि, मेरी प्राथमिकता स्थिर और एकजुट पीएम है। हालांकि सुनक के लिए कंजरवेटिव पार्टी को एक रखना आसान नहीं होगा। अर्थव्यवस्था को सही दिशा में ले जाना एक मुश्किल टास्क होगा। ब्रिटेन में चुनाव की भी मांग हो रही थी, लेकिन टोरी पार्टी ने सुनक पर ही भरोसा जताया। मौजूदा संसद कार्यकाल जनवरी 2025 तक है।

यह भी पढ़ें- भारत के बेटे के हाथ में इंग्लैंड की कमान,रेस्तरां में वेटर से लेकर PM बनने तक ऐसा रहा Rishi Sunak का सफर

ऋषि सुनक का आइडिया जानना चाहती है विपक्ष
ऋषि सुनक कैबिनेट में जेरेमी हंट को वित्त मंत्री के तौर पर जगह मिल सकती है। फिलहाल सुनक का कहना है कि उनकी सरकार में हर टैलेंट को जगह दी जाएगी। विपक्षी दल अब भी हमलावर है। लेबर पार्टी की नेता की अंगेला रायनर ने ट्वीट किया, टोरी पार्टी ने बिना यह बताए कि सुनक पीएम के तौर पर क्या करेंगे, उन्हें ताज सौंप दिया है। उनके पास कोई जनादेश नहीं है। समस्याओं से निपटने के लिए कोई आइडिया और जवाब नहीं है। खैर सुनक के पास इकोनॉमी का अच्छा अनुभव रहा है। ब्रिटेन में आने वाले दिनों में उनका अनुभव काम आता नजर आयेगा।