Hindi News

indianarrative

Britain में आये तूफान पर लगेगा पूर्ण विराम! ऋषि सुनक करेंगे UK पर राज

Rishi Sunak can Become UK PM on Diwali

Rishi Sunak can Become UK PM: ब्रिटेन राजनीति में आया तूफान बहुत जल्द ही थम सकता है। यूके के लोगों को दिवाली के मौके पर गिफ्ट मिल सकता है। दरअसल, भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन (Rishi Sunak can Become UK PM) के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के पीछे हटने के बाद उनकी जीत लगभग सुनिश्चित हो चुकी है। ऋषि सुनक अपने प्रतिद्वदी पेनी मॉर्डंट से कफी आगे निकल चुके हैं। सुनक पहली बार 2015 में सांसद बने थे। वे यॉर्कशायर के रिचमंड से चुने गए थे। कंजर्वेटिव पार्टी में सुनक तेजी से उठे। उन्होंने ‘ब्रेक्सिट’ के लिए समर्थन किया। ‘ईयू छोड़ो’ अभियान के दौरान उन्होंने बोरिस जॉनसन का समर्थन किय था। अब बहुत जल्द ही ब्रिटेन को नया भारतवंशी प्रधानमंत्री मिलने वाला है। सुनक के सत्ता में आने से ब्रिटेन (Rishi Sunak can Become UK PM) और भारत के बीच रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा। बोरिस जॉनसन जब प्रधानमंत्री थे तब दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी मजबूत हुए। पीएम मोदी और जॉनसन के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। ऐसे में माना जा रहा है कि, सुनक के सत्ता में आने से भारत संग दोस्ती और भी ज्यादा मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें- Britain के अगले प्रधानमंत्री का नाम तय! मैदान छोड़ भागे Boris Johnson

पेनी मॉर्डंट से सुनक निकले काफी आगे
इस वक्त ऋषि सुनक अपने प्रतिद्वदी पेनी मॉर्डंट से कफी आगे निकल चुके हैं। उन्हें संसद के 142 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। पीएम बनने के लिए 100 सदस्यों के ही समर्थन की आवश्यक्ता होती है। पूर्व चांसलर ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कहा था कि वह देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने, अपनी पार्टी को एकजुट करने और देश के लिए काम करना चाहते हैं’।

यह भी पढ़ें- UK PM Race में ऋषि आगे, टक्कर देने के लिए लंदन पहुंचे Boris Johnson

बोरिस जॉनसन दौड़ से हुए बाहर
पिछले महीने हुए पार्टी नेतृत्व पद के चुनाव में निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस से सुनक हार गए थे। ट्रेस के झूठे वादों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और अंत में 44 दिनों बाद लोगों को पता चला कि, ट्रस ने झूठे वादे किये। जिसके बाद उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया गया। उनके ही पार्टी के सांसद उनके खिलाफ हो गये और इस्तीफे की मांग करने लगे। जिसके बाद अंत में लिज ट्रस का प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार की रात को यह कहते हुए प्रधानमंत्री पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया कि वापसी (प्रधानमंत्री पद पर वापसी) के लिए यह सही समय नहीं है। इसके बाद सुनक के लिए दिवाली पर जीत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।