Hindi News

indianarrative

Britain के अगले प्रधानमंत्री का नाम तय! मैदान छोड़ भागे Boris Johnson

Rishi Sunak will be the next PM of Britain

Rishi Sunak in Britain PM Race: ब्रिटेन के नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने इस्तीफा के बाद से यूनाइटेड किंगडम को एक बार फिर से अपने नये प्रतिनिधित्व की तलाश है। ऐसे में दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आये। पहला नाम है भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak in Britain PM Race) और दूसरा नाम पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Rishi Sunak and Boris Johnson) का है। खैर, बोरिस जॉनसन मौदान छोड़ कर भाग गये हैं। ऋषि सुनक इससे पहले भी लोगों के बीच काफी लोकप्रीय थे और शुरुआत में वो सबसे आगे चल रहे थे। लेकिन, लिज ट्रस ने जो झूठा वादा किया जनता उनकी ओर मुड़ गई, खैर उन्हें अपने इन्हीं झूठे वादों के चलते कुर्सी गंवानी पड़ी। जिस तरह जनता के पहले पसंद ऋषि सुनक हैं उसी तरह सांसदों के पहले पसंद भी वही हैं (Rishi Sunak in Britain PM Race), उनके समर्थन में बिना मांगे ही 100 सांसदों का समर्थन मिल चुका है। वैसे अब तय हो गया है कि, ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।

यह भी पढ़ें- UK PM Race में ऋषि आगे, टक्कर देने के लिए लंदन पहुंचे Boris Johnson

पीछे हटे बोरिस जॉनसन
विदेश से छुट्टियां जल्दी खत्म वापस आने के बाद बोरिस जॉनसन को लेकर चर्चा थी कि, वो भारतवंशी ऋषि सुनक को रेस से पीछे हटने के लिए कह रहे थे। अब उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया है। इस तरह सुनक अब अकेले ही दावेदार हो जाते, हालांकि- एक और सांसद हैं जो उन्हें पीएम पद के लिए चुनौती दे दी है। हालांकि फिर भी समीकरण सुनक के पक्ष में जाते दिख रहे हैं।

इतने सांसदों का समर्थन
भारतीय मूल के ऋषि सुनक अब कंजर्वेटिव पार्टी की दौड़ में लिज ट्रस को प्रधानमंत्री के रूप में बदलने की दौड़ में सबसे आगे हैं क्योंकि उन्हें 100 से अधिक टोरी सांसदों का सार्वजनिक समर्थन मिल चुका है, जबकि पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि वह पीएम की रेस से अपना नाम वापस ले रहे हैं। बोरिस जॉनसन ने जोर देकर कहा कि उनके पास 102 सांसदों का समर्थन है, लेकिन उनके लिए यह सही समय नहीं है। इसी के साथ अब ब्रिटेन में पीएम पद के लिए ऋषि सुनक और पेनी मोर्डौंट के बीच तय टक्कर तय मानी जा रही है। उधर, जीत के प्रबल दावेदार ऋषि सुनक को अब तक 147 सांसदों का सार्वजनिक समर्थन प्राप्त हो चुका है।

यह भी पढ़ें- Rishi Sunak ने पहले ही कहा था, ट्रस न करे ऐसा वरना Britain में आ जाएगा तूफान

पूर्व कैबिनेट मंत्री पेनी मोर्डौंट देंगे टक्कर
पूर्व कैबिनेट मंत्री पेनी मोर्डौंट, जिन्होंने खुद को आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है। उनका कहना है कि वह जीतने के लिए मैदान में उतरी हैं। बता दें कि पेनी के समर्थन में केवल 24 सांसद हैं। कुलमिला कर देखा जाय तो ब्रिटेन के अकले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बनने जा रहे हैं। ऐसे में भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तें और भी ज्यादा मजबूत होने वाले हैं।