प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन ताकतवर नेताओं में शामिल हैं जो कुछ भी बोलें तो दुनिया उन्हें बड़े गौर से सुनती है। पीएम मोदी के आने के बाद से भारत इंटरनेशनल लेवल पर काफी मजबूत हुआ है। आज दुनिया भर के देश भारत के साथ जुड़ना चाहते हैं। आज अमेरिका भी भारत संग अपने संबंध काफी मजबूत करना चाहता है। अमेरिका और भारत कई मामलों में एक दूसरे के साथ हैं। इसके साथ ही ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोलिस जॉनसन और पीएम मोदी की भी दोस्ती दुनिया जानती है। इस बीच अगले सप्ताह जॉनसन पीएम मोदी से भारत यात्रा पर आ सकता है।
ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोलिस जॉनसन यह भारत दौरा भारत-यूके मुफ्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ताओं में 26 चैप्टर में से चार के सफलतापूर्वक पूरे होने के बाद हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉनसन इसकी प्रक्रिया के पूरे होने की एक टाइमलाइन पर चर्चा करेंगे। शुरुआती तौर पर इसके इस साल पूरा करने की योजना बनाई गई थी। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, कहा जा रहा है कि, अधिकारिक वार्ताओं के पहले दो दौर पूरे होने के बाद एफटीए के बाकी बचे 22 चैप्टर में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है। वार्ताओं का तीसरी दौर इस महीने के अंत में आयोजित होना है।
माना जा रहा है कि, जॉनसन 21 और 22 अप्रैल को भारत यात्रा आ सकते हैं। जब भारतीय व्यापार जगत के नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा और बातचीत होनी है। दोनों पक्षों की ओर से एक संयुक्त बयान पर भी काम किया जा रहा है, जिसमें रक्षा, सुरक्षा और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में समझौतों को शामिल करने की संभावना है। बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष का मुद्दा उठने की भी पूरी संभावना है। लेकिन, अधिकारियों ने कहा कि इस द्विपक्षीय यात्रा के एजेंडा में अफगानिस्तान में हालात और हिंद-प्रशांत क्षेत्र जैसे अहम मुद्दों को प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा।
गौरतलब हो कि बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा काफी लंबे समय से टलती जा रही है। हालांकि, डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से अभी इस यात्रा का औपचारिक एलान किया जाना बाकी है।