Hindi News

indianarrative

Canada में फिर निशाने पर हिंदू,भगवदगीता पार्क में तोडफोड़,भारत ने चेताया

'श्री भगवद गीता' उद्यान में की गई तोड़फोड़

कनाडा (Canada) में हिंदुओं के मानवीय उत्पीड़न की हृदय विदारक घटनाएं पहले ही थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कनाडा एवं ब्रिटेन में जा बसे पाकिस्तानियों तथा अन्य मुस्लिमों के द्वारा जिस प्रकार हिंदू मंदिरों व हिंदू समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है वह निश्चय ही बेहद चिंता का विषय है। भारतीय उच्चायोग ने भी इन मामलों पर कई बार नाराजगी जताई है। अब टोरंटो में भगवद गीता पार्क के साइन बोर्ड के साथ तोड़फोड़ की गई है। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने भी इसकी निंदा की और मामले की जांच की मांग की। जिसके बाद जांच के आदेश दे दिए गए।

भारत ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हाल ही में अनावरण किए गए ‘श्री भगवद गीता’ उद्यान (Shri Bhagavad Gita Park) में हुई तोड़फोड़ की घटना की रविवार को निंदा करते हुए अधिकारियों से इस प्रकरण की जांच करने और हेट क्राइम के आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ट्रॉयर्स के नाम से पहचाने जाने वाले इस पार्क को हाल ही में ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने ‘श्री भगवद गीता’ उद्यान का नाम दिया था जिसे 1 अक्टूबर को तोड़फोड़ का शिकार बनाया गया।

भारतीय उच्चायोग ने की निंदा

घटना पर ट्वीट करते हुए भारतीय उच्चायोग ने मामले पर जांच करने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है। ट्वीट में उच्चायोग ने लिखा ‘भारत ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क में हुए हेट क्राइम की निंदा करता है। हम कनाडा के अधिकारियों और पील पुलिस से मामले की जांच करने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं। ज्ञात हो कि लंदन में हुए हिन्दू समाज पर हमलों के बाद पश्चिमी देशों में भारतीयों के खिलाफ धार्मिक हिंसा में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़े: कनाडा और इंग्लैण्ड में हिंदू मंदिरों पर हमले, हरकत में आई मोदी सरकार

कनाडा हमलों को नहीं करेगा बर्दास्त

हिन्दू समाज पर बढ़ रहे हमलों पर ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कनाडा इस तरह के हमलों को कभी बर्दास्त नहीं करेगा। ब्राउन ने रविवार को अपने ट्वीट में कहा कि वह जानते हैं कि हाल ही में अनावरण किए गए श्री भगवद गीता पार्क साइन बोर्ड को नुकसान पहुंचाया गया है। वह इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।ब्राउन ने आगे कहा कि आगे की जांच के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस से संपर्क किया गया है। पार्क विभाग जल्द से जल्द साइन बोर्ड को ठीक करने के लिए काम कर रहा है।