अंतर्राष्ट्रीय

सुनो China भारत झुकने वाला नहीं! S. Jaishankar ने याद दिलाई गलवान घाटी

ये बात वर्ष 1990 के दौरान की है जब चीन और भारत के बीच एक समझौता हुआ था।  चीन-भारत सीमा  (China) समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति लाना था। जिसके तहते, सीमाई क्षेत्रों में सेनाओं का लाना प्रतिबंधित किया गया। सीमा के आसपास के क्षेत्रों में दोनों देशों की सेनाएं नहीं आ सकती। भारत ने इस समझौते का बखूबी से पालन किया लेकिन, चीन China) ने नहीं। चीन 2020 के बाद से अबतक लगातार उल्लंघन करता आ रहा है। वर्ष 2020 में  चीन (China) जबरन गलवान घाटी में घुस आया जिसके बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हुए तो वहीं चीन के 40 सैनिकों की जान गई। चीन इस संख्या को छुपाता रहा लेकिन बाद में इसका खुलासा सैटेलाइट तस्वीरें के जरिए हुआ। वहीं, भारत लगातार चीन से कह रहा है कि सीमा पर शांति के बाद ही रिश्ते में सुधार आ सकती है। अब एक बार फिर से भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि, चीन सीमा समझौतों का सम्मान नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें- SCO Summit को लेकर दुनिया में हलचल तेज, भारत के शेर से होगी Xi Jinping की मुलाकात- LAC विवाद की सुलझेगी गुत्थी

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वक्त ब्राजील, पराग्वे और अर्जेंटीना के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ब्राजील में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। ब्राजील के साउ पाउलो में भारतीय समुदाय की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने एक बार फिर चीन के साथ संबंधों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा है चीन सीमा समझौतों का सम्मान नहीं कर रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गलवान घाटी में हुई झड़प का असर अभी भी दोनों देशों के रिश्तों पर मौजूद है।

ताली सिर्फ एक साथ से नहीं बजती
एस जयशंकर ने वर्ष 1990 में भारत और चीन के बीच हुए सीमा समझौते को लेकर कहा कि, चीन के साथ हमने समझौता किया था। जिसके मुताबिक सीमाई क्षेत्रों में सेनाओं का लाना प्रतिबंधित है, लेकिन चीन इसका पालन नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों ने देखा कि गलवान घाटी में क्या हुआ? वहां पर जो घटना हुई उसकी परछाई आज तक हमारे रिश्तों पर है। उन्होंने कहा कि, ताली सिर्फ एक हाथ से नहीं बजती है। इसके लिए जरूरी है कि दोनों तरफ से रिश्ते निभाए जाएं। इस मौके पर एस जयशंकर ने भारतीय समुदाय के लोगों को धन्यवाद भी अदा किया। उन्होंने कहा कि यहां के भारतीय लोग दोनों देशों के रिश्तों में सहयोग की भावना विकसित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- चीन पर नकेल कसने की तैयारी- भारत-US समेत 17 देश मिलकर आमसान में दिखाएंगे अपनी ताकत

एस जयशंकर ने कहा कि, वो हमारे पड़ोसी हैं। हर कोई चाहता है कि पड़ोसियों के साथ रिश्ते अच्छे हों। चाहे बात व्यक्तिगत जीवन की हो या फिर बतौर देश। लेकिन हर रिश्ते की एक मूलभूत शर्त होती है। आप मेरा सम्मान कीजिए, मैं आपका सम्मान करूंगा। उन्होंने कहा कि, हमारी तरफ से बात बिल्कुल स्पष्ट है। हम ऐसे ही संबंध बनाते हैं, जहां रिश्तों में आपसी सम्मान हो। इसके साथ हम दूसरे पक्ष से भी उम्मीद करते हैं वह भी ऐसा ही सोचता हो।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago