Hindi News

indianarrative

ईरान ने तालिबान पर शुरू किए हमले! जमकर कर रहा गोलीबारी- वीडियो हुआ वायरल

Taliban का शुरू हुआ बुरा वक्त

अफगानिस्तान में इन दिनों तालिबान की हालात खराब है, देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई। तालिबान के पास पैसे नहीं बचे हैं जिसके चलते वो लगातार अमेरिका से गुहार लगा रहा है कि अफगानिस्तान के पैसे को अनफ्रीज करने के लिए। इधर देश में हालात दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। तालिबान को अभी तक आईएसआई-के का सामना करना पड़ रहा था कि अब ईरान के सैनिकों ने भी हमला शुरू कर दिया है। तालिबान जब से सत्ता में आया है तब से ISIS-K लगातार हमले कर रहा है। अब सोशल मीडिया पर ईरानी सैनिकों और तालिबानियों के बीच हिंसक झड़प की एक वीडियो सामने आई है जिसमें दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हो री है।

यह भी पढ़ें- इन दो देशों के बीच कभी भी हो सकता है युद्ध

अफगानिस्तान की सीमा ईरान से भी लगती है और ईरान के सैनिकों और तालिबानी लड़ाकों के बीच अफगान-ईरान सीमा पर हिंसक झड़प हुई। हालांकि, इसमें किसी की मौत की कोई खबर नहीं है। इस झड़प के बाद कहा गया कि ऐसा 'गलतफहमी' की वजह से हुआ है। घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें तालिबानी लड़ाके हथियारों के साथ दिखाई दे रहे हैं। इनके बीच गोलीबारी भी हुई है। तालिबानियों को जवाब देते हुए ईरान की ओर से गोले भी दागे गे।

ईरान की न्यूज एजेंसी तस्नीम ने पुष्टि करते हुए बताया है कि ये लड़ाई हिरमंद काउंटी के शाघालक गांव में हुई है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) से जुड़ी तस्नीम एजेंसी ने कहा कि तस्करी का मुकाबला करने के लिए अफगानिस्तान के साथ लगी सीमा के पास ईरानी क्षेत्र में दीवारें खड़ी की गई हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि, कुछ ईरानी किसानों ने दीवारों को लांघ लिया था लेकिन इसके बाद भी वो ईरान के भीतर ही रहे। इन्हें देखकर तालिबान को लगा कि किसान उनके इलाके में आ गए हैं, जिसके चलते उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में रो रहा तालिबान- अमेरिका से कहा जब्त पैसे वापस कर दो

इस घटना के बाद ईरान के अधिकारियों ने तालिबान संग बातचीत कर लड़ाई खत्म की। और फिर ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने एक बयान जारी करते हुए बिना तालिबान का नाम लिए कहा कि, 'सीमावर्ती इलाकों में रहने वालों के बीच की गलतफहमी' लड़ाई का कराण बनी है। एक वीडियो में कथित तौर पर तालिबना बलों को एक ईरानी क्षेत्र के अंदर देखा गया है, जिसमें दावा किया गया कि तालिबानी लड़ाकों ने कई चौकियों पर कब्जा कर लिया है। हालांकि तस्नीम ने इस दावे को खारिज कर दिया है।