Hindi News

indianarrative

पाकिस्तानी अधिकारियों समेत कई नागरिकों का डाटा लीक,सकते में पाकिस्तान!

पाकिस्तान में कई अधिकारी सहित नागरिकों का डाटा लीक

पाकिस्तानी अधिकारियों समेत कई नागरिकों का डाटा लीक होने से पाक सरकार में खलबली मच गई है। पाकिस्तान के नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी पर डाटा लीक करने का आरोप लग रहा है।

NADRA पर डाटा लीक करने का आरोप जैसे ही सामने आया संसद की लोक लेखा समिति ने मामले में जांच के आदेश जारी कर दिया। पीसीए बैठक के दौरान लीक हुए डाटा को अविलम्ब ब्लॉक करने के निर्देश जारी कर दिए गए।

पाकिस्तान में अधिकारियों और नागरिकों का डाटा लीक

ख़बर के मुताबिक पाकिस्तान के आंतरिक मत्रालय के पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण यानी पीटीए,संघीय जांच एजेंसी और सैन्य खुफिया के सहयोग से जांच का अनुरोध किया गया है। स्थानीय अख़बार द नेशन के मुताबिक पीसीए की बैठक में लीक हुए डाटा को ब्लॉक करने के तत्काल निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि IT विभाग पिछले कई दिनों से इस संबंध में ध्यान आकर्षित कर रहा है। वहीं, कहा जा रहा है कि जब हाई प्रोफाइल लोगों की गुप्त जानकारी लीक हो सकती है,तो आम लोगों का डाटा कितना महफूज है।

बैठक के दौरान पीएसी ने मांग की है कि लीक डाटा के जिम्मेदार लोहों को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाए,और उन्हें सार्वजनिक किया जाए। साथ ही डाटा सुरक्षा प्रणाली पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जिनपर ध्यान देने बेहद जरूरी माना गया है।

आला अधिकारियों का डाटा लीक

कहा जा रहा है कि उच्च-स्तरीय अधिकारियों का भी डाटा लीक हुआ है। ऐसे में यह डाला किसी गलत हाथों में पड़ा जाता है तो आतंकवाद औऱ साइबर क्राइम को बढ़ावा निल सकता है।