Hindi News

indianarrative

यूक्रेन पर ‘न्यूक्लियर’ का खतरा! रूसी हमले में लोगों के शरीर के उड़े चीथड़े, देखें Viral Video

Courtesy Google

रूस और यूक्रेन के सैनिकों के बीच संघर्ष और तेज हो गया है। पिछले तीन दिनों में रूसी सेना ने यूक्रेन पर चारों तरफ से हमला करके उसकी सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि, राजधानी कीव अभी तक रूसी सेना के कब्जे से दूर रही हैं, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने चिंता जताई है कि कीव पर रूसी सेना कभी भी कब्जा कर सकती है। यूक्रेन का दावा है कि अब तक रूसी हमले में 198 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 33 बच्चे भी शामिल है। इसके अलावा 1,115 लोग घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: बाइडेन का वादा, यूक्रेन के पास जल्द होंगे 'घातक' हथियार, जर्मनी देगा 1000 एंटी टैंक और मिसाइलें

यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूसी हमले की वजह से चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट के पास रेडिएशन का खतरा 20 गुना बढ़ गया है। इस इलाके में रूसी फोर्सेस के मूवमेंट में रेडियोएक्टिव धूल चारों तरफ फैल गई है। हालांकि, अभी तक यह गंभीर स्थिति में नहीं पहुंची है। वहीं, रूसी सैनिकों ने खार्किव में गैस पाइपलाइन उड़ा दी। इसके अलावा, बार्सिलकीव में गोलीबारी से पेट्रोलियम बेस में आग लगा दी गई। रूसी फोर्सेस को राजधानी कीव, उत्तर पूर्वी शहर खार्कीव और दक्षिणी शहर खेर्सोन में सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इन तीनों शहरों में यूक्रेनी फोर्सेस पिछले 24 घंटे से रूस को सीधी टक्कर दे रही है।

यह भी पढ़ें- शनि और मंगल ने इन चार राशियों को दी अपनी शक्तियां, अब शत्रुओं को चटाएंगे धूल, होंगे मालामाल

अमेरिका ने दावा किया है कि रूस अब तक यूक्रेन पर 250 से ज्यादा मिसाइल दाग चुका है। अमेरिका की एक निजी कंपनी ने सैटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से खुलासा किया है कि रूस ने यूक्रेन पर काफी हद तक कब्जा जमा लिया है। ताजा सैटेलाइट तस्वीरें के जरिए रूस ने यूक्रेन के नोवा काखोवका में नीपर नदी पर काखोवका जलविद्युत संयंत्र के पास अपनी सेना के जवानों को एकत्र किया है। यूक्रेन हमले को लेकर रूस ने दावा किया कि उसने 800 यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। इनमें 14 सैन्य हवाई क्षेत्र, 19 कमांड पोस्ट, 24 एस-300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और 48 रडार स्टेशन शामिल हैं। इनके अलावा, यूक्रेनी नौसेना की 8 नौकाओं को भी तबाह कर दिया गया।