रूस और यूक्रेन के सैनिकों के बीच संघर्ष और तेज हो गया है। पिछले तीन दिनों में रूसी सेना ने यूक्रेन पर चारों तरफ से हमला करके उसकी सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि, राजधानी कीव अभी तक रूसी सेना के कब्जे से दूर रही हैं, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने चिंता जताई है कि कीव पर रूसी सेना कभी भी कब्जा कर सकती है। यूक्रेन का दावा है कि अब तक रूसी हमले में 198 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 33 बच्चे भी शामिल है। इसके अलावा 1,115 लोग घायल हो गए हैं।
It's incredible seeing this strength in the people of Ukraine. A woman and her daughter stand in front of their burning home, hit by the Russian troops. They sarcastically say, “Thank you, Putin! This is what we always wanted! Now it will be warm during the winter!” pic.twitter.com/lvBQucAP7u
— Franak Viačorka (@franakviacorka) February 26, 2022
यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूसी हमले की वजह से चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट के पास रेडिएशन का खतरा 20 गुना बढ़ गया है। इस इलाके में रूसी फोर्सेस के मूवमेंट में रेडियोएक्टिव धूल चारों तरफ फैल गई है। हालांकि, अभी तक यह गंभीर स्थिति में नहीं पहुंची है। वहीं, रूसी सैनिकों ने खार्किव में गैस पाइपलाइन उड़ा दी। इसके अलावा, बार्सिलकीव में गोलीबारी से पेट्रोलियम बेस में आग लगा दी गई। रूसी फोर्सेस को राजधानी कीव, उत्तर पूर्वी शहर खार्कीव और दक्षिणी शहर खेर्सोन में सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इन तीनों शहरों में यूक्रेनी फोर्सेस पिछले 24 घंटे से रूस को सीधी टक्कर दे रही है।
Clutching a mobile phone number of a woman she had never met, Nataliya Ableyeva crossed the border from Ukraine into Hungary entrusted with a precious cargo: a stranger’s children.#Ukraine #UkraineRussia #refugees
🎥 Guardian pic.twitter.com/AKYtHCoMID— ً (@GabeKMJ) February 27, 2022
अमेरिका ने दावा किया है कि रूस अब तक यूक्रेन पर 250 से ज्यादा मिसाइल दाग चुका है। अमेरिका की एक निजी कंपनी ने सैटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से खुलासा किया है कि रूस ने यूक्रेन पर काफी हद तक कब्जा जमा लिया है। ताजा सैटेलाइट तस्वीरें के जरिए रूस ने यूक्रेन के नोवा काखोवका में नीपर नदी पर काखोवका जलविद्युत संयंत्र के पास अपनी सेना के जवानों को एकत्र किया है। यूक्रेन हमले को लेकर रूस ने दावा किया कि उसने 800 यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। इनमें 14 सैन्य हवाई क्षेत्र, 19 कमांड पोस्ट, 24 एस-300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और 48 रडार स्टेशन शामिल हैं। इनके अलावा, यूक्रेनी नौसेना की 8 नौकाओं को भी तबाह कर दिया गया।