Hindi News

indianarrative

रूस-यूक्रेन जंग से ‘तबाह’ हुआ पाकिस्तान! सिर्फ चार दिन का बचा है डीजल, इमरान खान को सता रहा डर

Courtesy Google

पाकिस्तान कंगाली के कगार पर खड़ा है। ऐसे में रूस और यूक्रेन के बीच जंग का असर आर्थिक तंगी को बढ़ावा दे रहा है। जिसकी वजह से इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआई सरकार काफी चिंता में है। आलम ये है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से पाकिस्तान पेट्रोलियम उत्पादों की कमी से जूझ रहा है। पाकिस्तान के हालात कितने खराब हैं इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि देश के पास डीजल का केवल पांच दिनों का भंडार बचा है. डीजल के भंडार में आई कमी के साथ इमरान सरकार भी मुश्किल में फंस गई है।

यह भी पढ़ें- Holi 2022: होली के रंगों को लेकर रहे सावधान, सेहत के साथ न होने दें खिलवाड़, इन बातों का खासतौर पर रखें ध्यान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी बैंकों ने भी तेल कंपनियों को उच्च जोखिम वाली श्रेणियों में रखा है और कर्ज देने से इनकार कर दिया है। एक तरफ विपक्ष लामबंद है तो दूसरी ओर डीजल की कमी की वजह से महंगाई और बढ़ सकती है। पाकिस्तान की सामान्य महंगाई उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में मापी जाती है और यह 24 महीने के सर्वोच्च स्तर 13% पर है और लगभग सभी वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। 'डॉन' अखबार के अनुसार जनवरी, 2020 के बाद यह सर्वोच्च सीपीआई मुद्रास्फीति है, जब यह 14.6 फीसदी थी।

यह भी पढ़ें- DRDO Recruitment 2022: डिप्लोमा और ITI वालों के लिए रक्षा मंत्रालय में निकली भर्ती, देखें कैसे होगा सलेक्शन  

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह 'आलू, टमाटर' की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए राजनीति में नहीं आये। देश के हालात सुधारने से इतर इमरान खान का ध्यान पाकिस्तान की जनता की मुश्किलें दूर करने के बजाए पाकिस्तान को एक महान देश बनाने जैसी बयानबाजी में जाया हो रहा है।