पाकिस्तान के कराची में स्पाइसजेट के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। ये विमान दिल्ली से दुबाई जा रहा था लेकिन, अचानक ही रास्ते में तकनीकी खराबी आने के चलते विमान को पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। गलीमत यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। ये स्पाइटजेट की SG-11 फ्लाइट थी। इस मामले पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि, स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 (दिल्ली-दुबई) को एक इंडिकेटर लाइट की खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई। विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी। यात्रियों को नाश्ता कराया गया है। इसके बाद एक दूसरा विमान कराची भेजा जा रहा है, जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा। बताते चलें कि, इन दिनों स्पाइसजेट के विमानों में खराबी के मामले लगातार आ रहे हैं। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट के विमान के केबिन में धुआं भर जाने के चलते वापस दिल्ली लौटना पड़ा।
विमान जब 5000 मीटर की फीट की ऊंचाई पर था तभी केबिन में अचानक से धुआं फैलने लगा। इसके चलते दिल्ली में विमान की लैंडिंग करानी पड़ी। इसके कुछ देर बाद दूसरे विमान से यात्रियों को जबलपुर ले जाया गया। इससे पहले पटना में स्पाइसजेट का विमान पक्षी से टकरा गया था, जिसके चलते एक इंजन में आग लग गई थी। इसके बाद विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। डीजीसीए ने बयान जारी करते हुए कहा कि चालक दल ने बाएं टैंक से ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी देखी। प्रासंगिक गैर-सामान्य चेकलिस्ट की गई, हालांकि ईंधन की मात्रा घटती रही। एटीसी के सहयोग से विमान को कराची भेजा गया. उड़ान के बाद निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बाएं मुख्य टैंक से कोई रिसाव नहीं देखा गया।