Hindi News

indianarrative

IMF का लोन भी नहीं कर पा रहा कंगाल Pakistan की मदद, अब आई यह मुश्किल

पाकिस्तान (Pakistan) का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कर्ज के पैसे के बल पर बढ़ रहा है। पाकिस्तान अपने करीबी देशों से कर्जा मांग रहा है। इसके साथ ही उसे आईएमएफ से 3 अरब डॉलर के कर्ज को मंजूरी मिल गई है। लेकिन इससे उसे कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। आइएमएफ का लोन कोई जादू की छड़ी नहीं है, जो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को एक ही दिन में सुधार देगा। अभी भी पाकिस्तान में मौजूद बड़ी-बड़ी कंपनियों के हालात खराब हैं। पाकिस्तान में टोयोटा कंपनी की कारों की निर्माता इंडस मोटर कंपनी लिमिटेड ने अपना प्लांट दो हफ्ते के लिए बंद कर दिया है।

इंडस मोटर पाकिस्तान के ऑटोमोटिव सेक्टर का एक प्रमुख खिलाड़ी है। यह निर्णय कच्चे माल के आयात में आने वाली दिक्कतों के कारण लिया गया है। कच्चा माल न होने के कारण सप्लाई चेन पूरी तरह बाधित हुई है। पिछले महीने भी आयात में दिक्कतों के कारण कुछ दिनों के लिए इंडस मोटर ने प्रोडक्शन बंद किया था। हालांकि वर्तमान में स्थिति और भी खराब हो गई है। कंपनी के पास फैक्ट्री को लगातार चलाने के लिए पर्याप्त् इन्वेंट्री नहीं है। कंपनी ने पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज को इस बारे में जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: IMF ने शहबाज सरकार को जमकर धोया! जिन्नलैंड 100 अरब डॉलर के कर्ज में डूबा

इंडस मोटर कंपनी के सचिव ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज को एक बयान जारी करते हुए कंपनी और उसके विक्रेताओं को कच्चे माल के आयात में होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया। आयात में होने वाली दिक्कतें मुख्य रूप से बैंकों की ओर से लेटर ऑफ क्रेडिट न जारी करने के कारण हुई हैं। विदेशी कंपनियों को पेमेंट समय से नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण वह पाकिस्तान के डीलरों को माल देने से दूरी बना रही हैं। 21 जुलाई से 3 अगस्त तक प्लांट पूरी तरह बंद रहेगा।इंडस मोटर इकलौती कंपनी नहीं है जिसका प्रोडक्शन कच्चे माल की कमी से प्रभावित हुआ है। पाक सुजुकी मोटर्स और होंडा कार्स जैसी प्रमुख कंपनियां भी कच्चे माल की कमी के कारण पिछले कुछ महीनों में कई बार अपना काम बंद कर चुकी है।