Pakistan Petrol Price: पाकिस्तान भायनक आर्थिक संकट से घिर चुका है। दुनिया के सामने कटोरा लेकर खड़े पाकिस्तान की अब जो तस्वीर आ रही है वो डराने वाली है। शहबाज सरकार ने आवाम के सिर पर पेट्रोल बम फोड़ दिया है। देश में पेट्रोल-डीजल (Pakistan Petrol Price) की कीतमों में 35 रुपये तक का इजाफा कर दिया गया है। पाकिस्तान अब श्रीलंका की राह पर चल पड़ा है। जिस तरह श्रीलंका में भूचाल आया था अब पाकिस्तान उससे ज्यादा दूर नहीं है। शहबाज शरीफ सरकार ने जैसे ही पेट्रोल-डीदल (Pakistan Petrol Price) के दामों में इजाफा किया पाकिस्तान के कई हिस्सों में पेट्रोल की कमी हो गई। मेलसी, कुसुर और शबावी में तो पेट्रोल पंप ही बंद कर दिये गये हैं। कई जगहों पर पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। ठीक उसी तरह नजारा देखने को मिल रहा है जिस तरह श्रीलंका में देखने को मिला था। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल (Pakistan Petrol Price) की कीमतों के बढ़ने की आशंका के चलते लोग पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए पहुंच रहे हैं।
पाकिस्तान में 249 रुपये पेट्रेल 262 रुपये प्रति लीटर डीजल
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपए की मूल्य वृद्धि को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। केरोसिन ऑयल और हल्के डीजल की कीमतों में 18 रुपए तक का इजाफा किया गया है। केरोसिन ऑयल और हल्के डीजल की कीमतों में 18 रुपए तक का इजाफा किया गया है। इस नए ऐलान के बाद देश में पेट्रोल की कीमत 249 रुपए 80 पैसे तक पहुंच गई है। वहीं डीजल की कीमत 262 रुपए 80 पैसे तक पहुंच गई है।
सिर्थ तीन हफ्तों तक चल सकती हैं पाकिस्तान की सांसे
तेल की कीमतों में इजाफा होते ही पाकिस्तान के हिस्सों में पेट्रोल पंप बंद कर दिये गये। फैसलाबाद और मेलसी में तो पेट्रोल ही नहीं मिल रहा है। जनता परेशान है। जनता का कहना है कि, सरकार ने उन्हें दोहरी परेशानी में लाकर खड़ा कर दिया है। शनिवार को पाकिस्तानी रुपए में एतिहासिक गिरावट हुई थी और इसके बाद से ही देश की आर्थिक स्थिति के चौपट होने के कयास लगाए जाने लगे थे। पाकिस्तान का मुद्रा भंडार गिरता जा रहा है। देश के पास सिर्फ 3.68 अरब डॉलर का ही विदेशी मुद्रा भंडार बचा है। ऐसे में सिर्फ तीन हफ्तों तक ही आयात हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की तरफ से एक अरब डॉलर की रकम रिलीज करनी है। यह रकम बेलआउट पैकेज के तहत होगी और माना जा रहा है कि इसके आने से पाकिस्तान को राहत मिल सकेगी। जियो न्यूज की तरफ से बताया गया है कि गुंजरावाला के सिर्फ 20 फीसदी पेट्रोल पंपों पर ही पेट्रोल बचा है। इसके साथ ही कई हिस्सों में डीजल की भारी कमी है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आवाज, हिंदू मां का दूध पीने वाला बच्चा दो दिन में कैसे बन जाएगा मुसलमान