Hindi News

indianarrative

Capitol Violence की बरसी पर जमकर बरसे राष्ट्रपति बाइडेन, भीड़ हमलावर थी तब ट्रंप अपने घर के अंदर कर रहे थे…

कैपिटॉल पर हमले की पहली बरसी पर जमकर बरसे राष्ट्रपति बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडने ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जमकर सुनाई है। उन्होंने उनपर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। बाइडेन ने तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटॉल (अमेरिकी संसद की इमारत) में किए गए हिंसक हमले की पहली बरसी पर निंदा की। उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र पर हमला किया गया था। हम लोगों ने सहा और हम लोगों की जीत हुई।

यह भी पढ़ें- डंके की चोट पर तालिबान ने अमेरिका को दी धमकी! कहा- अफगानिस्तान से US Army को हमने खदेड़ा है

बाइडेन ने कहा, हमारे इतिहास में पहली बार हुआ जब एक राष्ट्रपति की न केवल हार हुई बल्कि उसने शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांरण को भी रोकने का प्रयास किया और भीड़ कैपिटॉल में दाखिल हो गई. लेकिन वे असफल रहे। उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र पर हमला किया गया था। हम लोगों ने सहा और हम लोगों की जीत हुई। राष्ट्रपति और डेमोक्रेट सांसदों के दिन की शुरुआत स्टैच्यूरी हॉल से हुई जो उन कई स्थानों में से है जहां पर भीड़ ने पिछले साल इसी दिन धावा बोला था। इस मौके पर बाइडेन ने कैपिटॉल पर हमले की सच्चाई और झूठे आख्यान में अंतर बताया जिनमें कई रिपब्लिकन पार्टी द्वारा बाइडेन की 2020 में मिली जीत को लगातार अस्वीकार किया जाना भी शामिल है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, आम और मैं पूरी दुनिया ने अपनी आंखों से देखा। बाइडेन ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वे आंखे बंद कर उस दिन को याद करें, उस भयभीत करने वाले हिंसक दृश्य को देखें, भीड़ पुलिस पर हमला कर रही थी, सदन की स्पीकर को धमका रही थी, उप राष्ट्रपति को फांसी देने की धमकी दे रही थी और जब यह हो रहा था तबके राष्ट्रपति ट्रंप व्हाइट हाउस में टीवी पर इसे देख रहे थे। इसके आगे उन्होंने कहा कि, छह जनवरी 2021 के बारे में ईश्वर की सच्चाई है कि वे संविधान को नष्ट करना चाहते थे।