Hindi News

indianarrative

घटिया राजनीति पर उतरे पूर्व गृह मंत्री Sheikh Rasheed! बोले- Imran Khan के गिरफ्तार होते ही मुल्क बन जाएगा Sri Lanka

इमरान खान को गिरफ्तार किया Pakistan का हो जाएगा श्रीलंका जैसे हालात

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार गिरने के बाद से वो और उनके मंत्रियों में बौखलाहट तेज हो गई है। इमरान खान इस वक्त लगातार सत्ता में वापसी के लिए नई सरकार पर जमकर बरस रहे हैं। साथ ही अमेरिका, भारत के अलावा पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ भी जमकर जहर उगल रहे हैं। सरकार गिरने के बाद से इमरान खान जमकर रैलियां और इंटरव्यू दे रहे हैं। इस बीच वो नई सरकार के साथ हि विदेशी ताकतों पर भी जमकर हमला बोल रहे हैं। इमरान खान का इस वक्ता हालात ऐसे हैं कि वो सत्ता के लिए तड़प रहे हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने भी चेतावनी दी है कि अगर इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया तो श्रीलंका जैसे हालात हो जाएंगे।

शेख रशीद अहमद ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार किया गया तो पाकिस्तान श्रीलंका में बदल जाएगा। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद ने कहा कि पीटीआई ने स्थिति से निपटने के लिए पहले ही रणनीति तैयार कर ली है, लेकिन अगर इमरान खान को गिरफ्तार किया जाता है तो देश राजनीतिक संकट में फंस जाएगा और श्रीलंका जैसी स्थिति का गवाह बनेगा। बता दें कि, इस वक्त श्रीलंका में बेहद ही बुरी स्थिति है। आजादी के बाद से देश सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, इसमें भोजन और ईंधन की कमी, बढ़ती कीमतों और बड़ी संख्या में नागरिकों को प्रभावित करने वाली बिजली कटौती शामिल है।

फैसलाबाद के सेरेना होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शेख राशिद ने कहा कि, मौजूदा गठबंधन सरकार (शहबाज शरीफ सरकार) दिशाहीन हो गई है और स्थिति को संभालने में असमर्थ है. उन्होंने कहा, सरकार को नवाज शरीफ को अभी वापस बुलाना चाहिए। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) पर तंज कसते हुए अहमद ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से पीटीआई के नेतृत्व वाली सरकार को सफलतापूर्वक गिराने वाले दलों के गठबंधन, सत्ता से हटाए जाने के बाद भी इमरान खान देश के नायक बन गए थे। उन्होंने कहा कि, 11 दलों की राजनीति मर चुकी है और वोट को सम्मान देने का समय खत्म हो गया है क्योंकि वोट 25 करोड़ रुपए में बेचे गए थे।