Hindi News

indianarrative

Imran Khan ने कहा मेरी मौत की हो रही साजिश, Pakistan के रक्षा मंत्री बोले- अरे पागल हो गया है ये तुरंत डालो…

इमरान खान ने कहा किसी भी वक्त हो सकती है मेरी हत्या

पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल किए गए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त बौखलाए हुए हैं। वो इस वक्त लगातार सत्ता में वापसी के लिए नई सरकार पर जमकर बरस रहे हैं। साथ ही अमेरिका, भारत के अलावा पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ भी जमकर जहर उगल रहे हैं। सरकार गिरने के बाद से इमरान खान जमकर रैलियां और इंटरव्यू दे रहे हैं। इस बीच वो नई सरकार के साथ हि विदेशी ताकतों पर भी जमकर हमला बोल रहे हैं। इमरान खान का इस वक्ता हालात ऐसे हैं कि वो सत्ता के लिए तड़प रहे हैं। वो किसी भी तरह से वापसी करना चाहते हैं जिसके लिए वो पूरी कोशिश कर रहे हैं। अब उन्हें अपनी मौत का डर सता रहा है।

इमरान खान ने दावा किया कि उनकी हत्या की साजिश पाकिस्तान और विदेशों में रची जा रही है। पंजाब प्रांत के सियालकोट में एक बड़ी रैली में इमरान खान ने कहा कि उन्हें कुछ दिन पहले इस साजिश के बारे में पता चला और अगर उन्हें कुछ हुआ तो लोगों को वीडियो संदेश के जरिए अपराधियों के बारे में पता चल जाएगा। उसने हाल ही में रिकॉर्ड किया है और एक सुरक्षित स्थान पर रखा है।

इस रैली में इमरान खान ने कहा कि मेरी जान लेने की साजिश चल रही है। मुझे इस साजिश की पूरी जानकारी कुछ दिन पहले ही मिली थी। मेरे खिलाफ देश-विदेश में बंद कमरों में साजिश रची जा रही है। मैंने इस साजिश के बारे में एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें इसमें शामिल सभी लोगों का नाम लिया गया है। अगर मुझे कुछ होता है तो लोगों को पता चल जाएगा कि इस साजिश के पीछे कौन थे। इसके आगे बौखलाए इमरान खान ने कहा कि, उन्होंने सैन्य प्रतिष्ठान से हस्तक्षेप करने और अपनी सरकार को बचाने के लिए कहा था लेकिन उसने कुछ नहीं किया। हम पैगंबर के अनुयायी हैं और हम कभी किसी महाशक्ति के सामने नहीं झुकेंगे। हम कभी नहीं डरते।

वहीं, उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि, खान अब लोगों की सहानुभूति पाने के लिए अपनी हत्या की यह फर्जी कहानी लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि, इस शख्स ने करीब चार साल सत्ता में रहने के बावजूद कुछ नहीं सीखा। अब खान कह रहे हैं कि, शायद अमेरिका और उनके विरोधी उनके खिलाफ किसी तरह की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने इमरान खान को पागल तक करार दे दिया औऱ कहा कि, पाकिस्तान की राजनीति में इस पागल व्यक्ति की कोई जगह नहीं है।