Hindi News

indianarrative

‘फ्लावर नहीं फायर है इमरान खान…’ सोशल मीडिया पर मीम्स का सैलाब

Courtesy Google

इमरान खान ने अपनी एक दांव से विपक्ष के सारे सपने को एक झटके में तोड़ कर रख दिए। इमरान खान की इस चाल ने न सिर्फ विपक्ष को हैरान कर दिया बल्कि इस वार को दुनिया देखती रह गई। सोशल मीडिया पर इमरान खान की इस चलाकी को लेकर खूब मीम्स बन रहे है।  इस तस्वीर को देखिए, इमरान खान के आगे दुनियाभर के सभी सुपरहीरोज सिर झुकाकर खड़े है। फिर चाहे हल्क हो या फिर स्पाइडरमैन, सुपरमैन हो या आयरनमैन, हर कोई इमरान खान को सिर झुकाकर सलाम कर रहे है। वहीं लोग इमरान खान के लिए अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' का डायलॉग इस्तेमाल कर रहे है।

 

लोगों का कहना है कि इमरान खान फ्लावर नहीं, फायर है…  इमरान खान ने जैसे ही अपना आखिरी पत्ता फेंका, विपक्ष के होश ही उड़ गए। इस तस्वीर को देखें, इसमें शहवाज शरीफ से लकर बिलावल भुट्टों टेंशन में नजर आ रहे है, वहीं मौलाना रहमान ने तो सिर ही पकड़ लिया है। अगर ट्वीटर के मीम्स पर नजर डाले तो यहां भी मीम्स का सैलाब है। एक यूजर ने संसद के डिप्टी स्पीकर की फोटो के साथ लिखा है- 'ऑल आउट ऑन फर्स्ट बॉल', विल स्मिथ ने जिस तरह क्रिस को थप्पड़ मारा था, इस घटना को पाकिस्तान से जोड़कर दिखाया गया है। विल स्मिथ को पाकिस्तान का स्पीकर और क्रिस को विपक्ष दर्शाया गया है। सोशल मीडिया पर इमरान खान के इस मुंहतोड़ जवाब की चर्चा ही चर्चा है।

 

 

अभी तक पाकिस्तान की राजनीति में क्या क्या हुआ?

इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने रविवार को खारिज कर दिया।

इसके बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति से संसद भंग करने की सिफारिश की।

राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी।

इमरान खान अब पाकिस्तान के पीएम नहीं रहे, लेकिन वे केयरटेकर पीएम चुने जाने तक कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे।

अगले कुछ दिन में केयरटेकर सरकार बनेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया। सोमवार को सुनवाई हुई।

कोर्ट ने पीपीपी की फुल बेंच में सुनवाई की मांग को खारिज कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, वे सुनवाई के दौरान स्पीकर के फैसले की संवैधानिकता देखेंगे और उचित फैसला देंगे।